दीजिए सुझाव, कीजिए वोटिंग तभी स्मार्ट बनेगा अपना शहर

स्मार्ट सिटी. शहरवासियों की वोटिंग व सुझाव के लिए दो वैन रवाना मोबाइल वैन पर दिखायी जायेगी शॉर्ट फिल्म वाइ-फाइ की सुविधा पटना : मिशन स्मार्ट सिटी को लेकर शहरवासी अधिक-से-अधिक वोटिंग व सुझाव दें. इसको लेकर रविवार को नगर निगम द्वारा आयोजित समारोह में वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल वैन, शॉर्ट फिल्म, स्लोगन व लोगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 1:57 AM
स्मार्ट सिटी. शहरवासियों की वोटिंग व सुझाव के लिए दो वैन रवाना
मोबाइल वैन पर दिखायी जायेगी शॉर्ट फिल्म
वाइ-फाइ की सुविधा
पटना : मिशन स्मार्ट सिटी को लेकर शहरवासी अधिक-से-अधिक वोटिंग व सुझाव दें. इसको लेकर रविवार को नगर निगम द्वारा आयोजित समारोह में वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल वैन, शॉर्ट फिल्म, स्लोगन व लोगो लांच किये गये. मोबाइल वैन को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर, मेयर अफजल इमाम और नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
मोबाइल वैन में बड़ी
एलइडी स्क्रीन होगी, जिसके माध्यम
से शहर पर आधारित शाॅर्ट फिल्म दिखायी जायेगी. यही नहीं, शहरवासियों को स्मार्ट सिटी को लेकर वोटिंग व सुझाव देने के लिए जागरूक करेगा. मोबाइल वैन में वाइ-फाइ की मुफ्त सेवा उपलब्ध है. शहरवासी वाइ-फाइ की सुविधा लेकर स्मार्ट सिटी की वेबसाइट ओपन कर वोटिंग और सुझाव दे
सकते हैं. शहर में दो मोबाइल वैन अगले दो माह तक हर चौक-चौराहे पर भ्रमण करेंगे.
वेबसाइट पर दे सकेंगे सुझाव
मिशन स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट सिटी की वेबसाइट भी लांच की गयी है. शहरवासी www.smartcitypatna.com पर लॉगिन कर सकते हैं. वेबसाइट ओपेन करने पर फीडबैक फॉर्म, पोल व सर्वे, माइ गोव डाॅट इन आदि ऑप्शन मिलेंगे. पोल व सर्वे पर क्लिक करने पर छह ऑप्शन मिलेंगे. इसमें जिस प्वाइंट को बेहतर बनाना है, उस पर वोटिंग और सुझाव दोनों देकर सबमिट कर सकते हैं.
अधिक-से-अधिक करें वोटिंग
केंद्र सरकार दिसंबर या उसके बाद फिर स्मार्ट सिटी की सूची जारी करेगी. इससे पहले स्मार्ट सिटी की डीपीआर शहरी मंत्रालय को भेजनी है. साथ ही स्मार्ट सिटी में जितना अधिक शहरवासी वोटिंग व सुझाव देंगे, उससे स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित होने की संभावना बढ़ जायेगी. अधिक से अधिक सुझाव व वोटिंग हो, इसको लेकर दो मोबाइल वैन रवाना किये गये हैं, जो शहर के हर चौक-चौराहों पर भ्रमण करेगा. इस वैन में वाइ-फाइ की भी सुविधा है. लोग मुफ्त में वाइ-फाइ की सुविधा लेकर वोटिंग कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version