पीएम ने फिर देशवासियों को किया निराश : नवल
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले के बाद केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण ने एक बार फिर देशवासियों को निराश किया. पाकिस्तान के खिलाफ घोर आक्रोश के माहौल में नरेंद्र मोदी ने जो भाषण दिया, उसमें लोग विपक्ष वाले मोदी का […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले के बाद केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण ने एक बार फिर देशवासियों को निराश किया. पाकिस्तान के खिलाफ घोर आक्रोश के माहौल में नरेंद्र मोदी ने जो भाषण दिया, उसमें लोग विपक्ष वाले मोदी का तेवर खोजते रह गये. अपने सैनिकों की हत्या से उत्तेजित पूरा देश किसी करारे जवाब की आशा में था, लेकिन दिल के अरमां आंसुओं में बह गये.
पाकिस्तान के नाम पर लोगों की भावनात्मक ब्लैकमेलिंग कर सत्ता में आयी मोदी सरकार आज कठघरे में है और उसे लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान से बदला लेने के चुनावी वादे पर जवाब देना होगा. केवल गोल-मोल भाषण से देश का मर्माहत स्वाभिमान अब संतुष्ट नहीं होने वाला है.