नीतीश कुमार के कद के बराबर नहीं हैं मोदी : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के सवालों का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों देंगे? उनका कद नीतीश कुमार के कद के बराबर नहीं है. अपराध और अपराधियों पर लेक्चर देने वाले सुशील मोदी खुद अपराधियों से परहेज नहीं करते हैं. ये अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 7:31 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के सवालों का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों देंगे? उनका कद नीतीश कुमार के कद के बराबर नहीं है. अपराध और अपराधियों पर लेक्चर देने वाले सुशील मोदी खुद अपराधियों से परहेज नहीं करते हैं. ये अपराधियों को वैसे ही गले लगाते जैसे ये आरएसएस के कार्यकर्ताओं को गले लगाते हैं. भाजपा का तो पुराना काम रहा है कि समाज में दंगा फैलाने के लिए उन्मादियों को पैदा करो और भाजपा इसी एजेंडे पर काम करती है.
सुशील मोदी अपने दिमाग पर जोर डाल कर उन फोटो को देंखे और विचार करें कि वो किनके साथ है और उनके नेताओं के किनके साथ संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अपराध की लकड़ी के सहारे बैतरनी पार करना चाहते हैं, जबकि बिहार सरकार अपराध के मसले पर किसी से समझौता नहीं कर सकती है. सुशील मोदी खुद को और अपनी पार्टी के नेताओं बड़े पाक-साफ बताते हैं, लेकिन उनकी तसवीर जो आयी है उस पर वो क्या कहेंगे? फोटो जर्नलिस्ट इंद्रजीत डे के बेटे की हत्या में जो आरोपी मोहम्मद बिलाल है, उसके साथ सुशील मोदी फोटो खिंचाते हैं और हॉस्पीटल में जाकर आंसू बहाते हैं.
सुशील मोदी ही इस अपराधी के साथ नहीं, बल्कि नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ भी गहरे हैं, वो भी अपनी तस्वीर में अपराधी को अपने साथ रखते हैं. पत्रकार राजदेव के हत्यारे मोहम्मद कैफ के रिश्ते तो भाजपा के बड़े नेता व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ है. वो उनके खाने के टेबल तक पहुंच रखता है. कभी इनके एलबम में भी जाकर देखें मोदी तो पता चलेगा कि इन तस्वीरों में भी कितने खून भरे पड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version