बिहार बोर्ड की कार्रवाई, नौ कॉलेजों की मान्यता रद्द, 56 और की निलंबित

मधेपुरा के एक काॅलेज पर होगी प्राथमिकी पटना : बिहार बोर्ड ने मानक नहीं पूरा करने के कारण 56 और कॉलेजों की मान्यता को निलंबित कर दिया है. इन कॉलेजों को नोटिस जारी कर उनसे 15 दिनों में जवाब मांगा गया है. साथ ही बोर्ड ने संबद्धता पत्र के बगैर ही नामांकन लेनेवाले नौ कॉलेजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 7:45 AM
मधेपुरा के एक काॅलेज पर होगी प्राथमिकी
पटना : बिहार बोर्ड ने मानक नहीं पूरा करने के कारण 56 और कॉलेजों की मान्यता को निलंबित कर दिया है. इन कॉलेजों को नोटिस जारी कर उनसे 15 दिनों में जवाब मांगा गया है. साथ ही बोर्ड ने संबद्धता पत्र के बगैर ही नामांकन लेनेवाले नौ कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया है. वहीं, मधेपुरा जिले के उदयनाचार्य विद्याकर कवि इंटर कॉलेज, कड़ामा, आलमनगर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आरोप है कि इस कॉलेज ने संबद्धता का पत्र प्राप्त किये बिना ही नामांकन कर लिया था. इससे पहले बिहार बोर्ड दो चरणों में 88 कॉलेजों की मान्यता निलंबित कर चुका है.
– 212 में अब तक 144 की मान्यता निलंबित
बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने पिछले दो वर्षों में 212 कॉलेजों को मानक पूरा किये बगैर ही संबंद्धता दे दी थी. बाेर्ड की ओर से जुलाई महीने से 31 जिलों में इन 212 कॉलेजों की पुन: जांच करवायी जा रही है. इसके लिए हर जिले में अलग-अलग जांच टीम बनायी गयी है. अब तक 177 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट बोर्ड को मिल चुकी है, जिसके अाधार पर 165 कॉलेजों पर कार्रवाई हो चुकी है. इनमें 144 कॉलेजों की मान्यता निलंबित की गयी, नौ की संबंद्धता रद्द की गयी है और एक पर प्राथमिक दर्ज की गयी है.
– गया के 32 कॉलेजों में 31 पर हुई कार्रवाई
लालकेश्वर प्रसाद ने सबसे ज्यादा गया जिले के 32 कॉलेजों को संबंद्धता दी थी. इनमें से 24 की मान्यता को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, सात कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. वहीं, दूसरे स्थान पर सारण जिले के 23 कॉलेज शामिल थे. इनमें से 16 कॉलेजों की मान्यता को निलंबित कर दिया गया है, वहीं एक कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया है.
– शिक्षक नहीं जानते कि प्रयोगशाला में क्या काम होता है
शिक्षकों को अपने विषय के बारे में पता नहीं और न ही इसकी जानकारी है कि विद्यार्थियों को क्या पढ़ाना है. प्रयोगशाला और लाइब्रेरी में क्या होता है. यह हाल मधेपुरा के हरिलाल सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय, नयानगर, पौठाही का था. वहां जब जांच टीम गयी और शिक्षकों से जानना चाहा तो पता चला कि कहीं बाहर से कुछ लोगों को शिक्षक बना कर बैठा दिया गया है. कॉलेज केवल परीक्षा फाॅर्म भरवाने और मनमानी फी वसूलने का काम कर रहा है.
– चावल गोदाम में कॉलेेज
अभी तक शो रूम और आवासीय घरों में ही कॉलेज खोलने की बातें आ रही थीं. सारण के स्कॉलर उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय सकड्डी, छपरा सदर का यह कॉलेज तो एक कदम आगे निकल गया. चावल के गोदाम को कॉलेज बना कर जांच टीम को दिखा दिया. जांच टीम निरीक्षण करने गयी तो पता चला कि गोदाम को कॉलेज का रूप दे दिया गया है. चार दिन पहले तक वहां पर गोदाम था. जांच में पाया गया कि विद्यालय में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, क्लास रूम के नाम पर कुछ भी नहीं था. रूम में दरवाजा नहीं था. विद्यालय केवल कागज पर ही चल रहा था.
– कागज पर ही था कॉलेज का नाम
जयप्रकाश यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कघरीया, वजीरगंज, गया केवल कागज पर ही है. इसका अस्तित्व ही नहीं है. विद्यालय की कोई संरचना, उपकरण या कोई सामान, यहां तक विद्यालय का बोर्ड तक भी नहीं मिला. जांच टीम को पता चला कि इस स्थान पर इस नाम को कोई भी कॉलेज नहीं है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि 212 में से 177 कॉलेजों की जांच हो चुकी है. इनमें से 144 की मान्यता को अब तक निलंबित कर दिया गया है, जबकि नौ कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. आगे की जांच जारी है.
ये अनियमितताएं पायी गयीं
– आवासीय घर में खुला कॉलेज
– न शिक्षक, न छात्र और न ही कोई कर्मचारी और इन्फ्रास्ट्रक्चर ही मिला
– विद्यालय संबद्धता के मानक को पूरा नहीं कर रहे थे
– पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेलकूद उपकरण, खेल का मैदान नहीं था
– गलत जमीन का विवरण देकर संबद्धता ली गयी थी
– कॉलेज में इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर केवल दो-चार लैपटॉप मिले
– कॉलेज परिसर में फलदार कुछ पेड़ पाये गये. क्लास रूम और शिक्षक, छात्र के नाम पर कुछ नहीं था
इन कॉलेजों की मान्यता निलंबित गया
– गौतम बुद्ध उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिंजरसराय
– एबीपी यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोधगया
– सुरेंद्र नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारायण नगर, खरखुरा, नवादा
– दीपक पाठक सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांद, चौरा
– मिथिलेश पासवान उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरारू
– गया उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानपुर
-आइडियल पब्लिक प्लस टू ज्ञानकुंज, मानपुर
– रामचंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरारू
– बिंद्रश्वर प्रसाद मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरांची, परैया
– जगदीश्वर नाथ दफतुआर उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमस
– ललन प्रसाद यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलागंज
– महादेव मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, भारे राजबिगहा,फतेहपुर
– उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, काबर आंती, कोच
– एसएमपी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर
– ओम शांति उच्च माध्यमिक विद्यालय, इटवां, माेहनपुर
– गोपाल प्रसाद यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुना कला
– लक्ष्मी गिरीश मिश्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, इमामगंज
– महामाया प्रजापति गौतमी महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोधगया
– बाबूलाल सिंह यादव प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, वर्मा, जमड़ी, चरकी
– डाॅ सिद्धेश्वर सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंदौती
– मंजूर आलम उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंती, कोच
– सीताराम यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयप्रकाश नगर, बोधगया
– संतोष उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, गुरारू
– अंजली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डीभी रोड, नियर बाइपास रोड, काजीचक
मधुबनी
– मजहरूल हक बालिका उच्च विद्यालय, लोकही
मधेपुरा
– कगिया मुंगा लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाराम नगर, प्रफुल्ल मार्ग, गम्हरिया
– शिव शाही उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेंही सेवी
– हरिलाल सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय, नयानगर, पीठाही
– सीता सावित्री महाविद्यालय, श्रीपुर, चकला
– महेंद्र मानकी शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बैरी, सिंहेश्वर
– कमलेश्वरी दीप नारायण जयनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय
– सुरोमनी सुखेदव उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलकाहा हाट
– महंथ राम अकबाल उच्च विद्यालय, झिटकिया
– देवेंद्र नारायण मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय, टेंगराहा
– भोला रामचंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, गोसाई टोला, तुलसीबाड़ी
पश्चिम चंपारण
– बाबा भूतनाथ इंटर महाविद्यालय, बगहा
– हारूण मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सनसरैया, नौतन
– मखदूम बख्श मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, उत्तर वाहिनी, चनपटिया
– नेशनल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया
– इंदू देवी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नरकटियागंज, बेतिया
– जर्नादन उच्च माध्यमिक टेन प्लस टू विद्यालय, मुसहरवा, नरकटियागंज
सारण
– स्काॅलर उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, सटड्डी, छपरा सदर
– चंद्रज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुतिहार, दरियापुर
– सीताराम सिंह प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मलखाचक, दिघवारा
– पोल्हावन सिंह रामज्योति देवी बृजनंदन सिंह शारदा देवी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैजू, टोला रिविलगंज
– दमयंती देवी बालिका उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, दौलतगंज
– विजयानंद देवी बालिका उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, शिकारपुर, सोनपुर
– रामबिलास सकला देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सवरी, जलालपुर
– आशा सिन्हा मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरियापुर, बरूआ, सोनपुर
– बीआर उच्च माध्यमिक विद्यालय, माला शेरपुर
– सरिता योगेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटा तेलपा
– सत्य साई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोपा, जलालपुर
– संयज गांधी इंटर कॉलेज, नगरा
– उत्तम सिंह माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, साढ़ा नेवाजी
– रामजानकी मध्य त्रिवेणी दास माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राठौर नेवाजी टोला
– बिंदा धरोहर उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचभिड़िया, गड़खा
इन कॉलेजों की मान्यता रद्द
गया
– एडीएस उच्च माध्यमिक विद्यालय, खरौना, बोधगया
– जयप्रकाश यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कधरीया, वजीरगंज
– जनता उच्च माध्यमिक विद्यालाय, भलुआ, चौराई, बांकेबाजार
– डाॅ कुमार विनोद सिन्हा उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुजापी
– पुनिया रतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, काजीचक, पहाड़पुर
– आचार्य नलिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोसडिहरा
– बलराम प्रसाद यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोधगया
पश्चिम चंपारण
– डाॅ बहाव मेमोरियल इंटर कॉलेज, रमपुरवा, गौनाहा
सारण
– उषारबिंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अशोक नगर, जलालपुर
इस कॉलेज पर प्राथमिकी होगी दर्ज
– उदयनाचार्य विद्याकर कवि इंटर महाविद्यालय, कड़ाम, आलमनगर

Next Article

Exit mobile version