विरोध के बीच ढहायी गयीं झोंपड़ियां
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को विरोध व तनातनी के बीच अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने गायघाट व्यवहार न्यायालय के समीप में बने एक दर्जन से अधिक झोंपिड़यों को भी ध्वस्त किया. साथ ही ध्वस्त झोंपिड़यों के बांस-बल्ले को ट्रैक्टर पर लाद कर […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को विरोध व तनातनी के बीच अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने गायघाट व्यवहार न्यायालय के समीप में बने एक दर्जन से अधिक झोंपिड़यों को भी ध्वस्त किया. साथ ही ध्वस्त झोंपिड़यों के बांस-बल्ले को ट्रैक्टर पर लाद कर निगम कार्यालय लाया गया.
हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी की. अभियान में शामिल दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ सख्ती दिखाते हुए विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ा. अभियान के दौरान टीम ने सड़कों को घेर दुकानदारी करनेवाले दुकानदारों से 8500 रुपये जुर्माना वसूला.
साथ ही बांस-बल्ला लगा शेड डाले दुकानदारों को उजाड़ा गया. अभियान को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
मातृ शिशु कल्याण केंद्र से हटेगा अतिक्रमण : पटना सिटी. के गायघाट स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र से बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के आलोक में केंद्र के अंदर कायम अतिक्रमण हटाने का आदेश प्राप्त है, उसी के आलोक में यह अभियान चलाया जायेगा. दोबारा अितक्रमण हुआ तो होगी कार्रवाई.
सड़कों पर मची भगदड़
अनुमंडल व निगम प्रशासन की टीम लगभग साढ़े 12 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए जिले से आये एक दर्जन पुलिस बल, जेसीबी मशीन के साथ अभियान आरंभ किया. इसके बाद अशोक राजपथ पर अभियान चलाते हुए टीम गायघाट महात्मा गांधी सेतु के नीचे पहुंची.टीम में निगमकर्मी विजय कुमार निराला, सोनू ने सड़कों को घेर दुकानदारी कर रहे लोगों को हटाया.
साथ ही जुर्माना की राशि वसूलने का कार्य आरंभ किया. अभियान के दरम्यान ही न्यायालय के समीप बनी झोंपडि़यों को हटाने का विरोध लोगों ने किया. झोंपडि़यों को गिराने के बाद टीम डंका इमली मोड़, आंबेडकर गोलंबर पहुंची . जहां पर सड़कों पर दुकानदारी कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया. हालांकि, टीम के पहुंचने की खबर से ही अफरा-तफरी व भगदड़ की स्थिति दुकानदारों में बन गयी. समानों को समेट लोग भागने लगे. इसी हालात के बीच नहर तक टीम ने अभियान चलाया.