हर ओर जाम, शहर की रफ्तार पांच किमी/घंटा

हेलमेट चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस रही व्यस्त पटना : शहर की सभी मुख्य सड़कों पर सोमवार को जाम जैसी स्थिति रही. गाड़ियां रेंगती रहीं. यात्री परेशान होते रहे. मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी की मौजूदगी के बावजूद स्थिति नियंत्रण से बाहर रही. सुबह नौ बजे से शुरू हुई यह परेशानी देर शाम तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 6:29 AM
हेलमेट चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस रही व्यस्त
पटना : शहर की सभी मुख्य सड़कों पर सोमवार को जाम जैसी स्थिति रही. गाड़ियां रेंगती रहीं. यात्री परेशान होते रहे. मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी की मौजूदगी के बावजूद स्थिति नियंत्रण से बाहर रही. सुबह नौ बजे से शुरू हुई यह परेशानी देर शाम तक कायम रही. किसी भी सड़क पर वाहनों की रफ्तार पांच किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं रही. सबसे ज्यादा परेशानी बेली रोड, बोरिंग रोड और करबिगहिया में रही. यहां गाड़ियों के दबाव में ट्रैफिक लाइट फेल रहे. ट्रैफिक पुलिस बल हेलमेट चेकिंग और अवैध पार्किंग में व्यस्त रहे. बोरिंग रेड में एएन कॉलेज, हड़ताली मोड़, डाकबंगला और म्यूजियम रोड, चितकोहरा इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की प्राथमिकता हेलमेट चेकिंग रही, जिससे जाम की समस्या बढ़ती गयी.
बजते रहे एंबुलेंस के साइरन : अशोक राजपथ पर दोपहर दो बजे वाहनों के दबाव के कारण रह-रह कर जाम की स्थिति बनी. इस दौरान एंबुलेंस के साइरन लगातार बजते रहे.
देर शाम बढ़ी परेशानी : देर
शाम हथुआ मार्केट रूट में जबरदस्त जाम लगा. लोगों को सड़क पर
चलना तक मुश्किल हो गया. इसका असर उद्योग भवन तक दिखा. वहीं, मछुआ टोली, खजांची रोड में ठेला और ऑटो के बेतरतीब खड़े रहने के कारण ट्रैफिक बलों को मशक्कत करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version