17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार के लिए मांगे जा रहे पैसे

कई स्कूलों के खिलाफ िजला शिक्षा कार्यालय को मिली िशकायत पटना : मुफ्त में बनने आधार कार्ड के लिए पटना जिले के कई स्कूलों में छात्रों से पैसे मांगे गये. इसकी शिकायत जब जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंची, तो संबंधित एजेंसी को फटकार लगायी गयी. वहीं जिला शिक्षा कार्यालय ने तमाम स्कूलों को आदेश दिया […]

कई स्कूलों के खिलाफ िजला शिक्षा कार्यालय को मिली िशकायत
पटना : मुफ्त में बनने आधार कार्ड के लिए पटना जिले के कई स्कूलों में छात्रों से पैसे मांगे गये. इसकी शिकायत जब जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंची, तो संबंधित एजेंसी को फटकार लगायी गयी. वहीं जिला शिक्षा कार्यालय ने तमाम स्कूलों को आदेश दिया है कि आधार कार्ड बनाने में जो भी खर्च आयेगा, उसे स्कूल छात्र कोष से पूरा करें. ज्ञात हो कि जिन छात्रों के पास आइडेंटिटी कार्ड नहीं है, उन्हें आइडी फाॅर्म भरना पड़ रहा है. इसके नाम पर भी पैसे वसूले जा रहे हैं.
सेकेंड फेज में 78503 छात्रों का बनेगा आधार कार्ड : फर्स्ट फेज में आधार कार्ड फ्लॉप शो साबित होने के बाद सेकेंड फेज में अाधार कार्ड बनने का काम सोमवार से शुरू हुआ. सेकेंड फेज में 78503 छात्रों का आधार कार्ड बनना है. इसके लिए 107 स्कूल चिह्नित किये गये हैं. हालांकि पहले दिन केवल 11 स्कूलों में 320 छात्रों का ही आधार कार्ड बन पाया. गौरतलब है िक फर्स्ट फेज में 73554 आधार कार्ड बनाया जाना था, लेकिन 2081 छात्र आधार कार्ड बन पाये. हालांकि सेकेंड फेज में इस पर ध्यान रखा जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
आधार कार्ड बनाने को लेकर पैसे लेने की शिकायत कई स्कूलों से मिली है. स्कूलों को आदेश दिया गया है कि वे छात्र कोष से पैसे खर्च करके आधार कार्ड बनाएं. इसके लिए छात्रों से एक भी पैसा नहीं लिया जायेगा.
डाॅ अशोक कुमार, डीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें