38 ली शराब के साथ चार महिलाएं गिरफ्तार
पटना. गर्दनीबाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वे टेंपो से कहीं जा रही थीं. इस दौरान पुलिस ने टेंपो रोक कर तलाशी ली. इस पर उनके पास से बोतल में 38 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब जब्त कर ली है. इस बात की जांच […]
पटना. गर्दनीबाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वे टेंपो से कहीं जा रही थीं. इस दौरान पुलिस ने टेंपो रोक कर तलाशी ली. इस पर उनके पास से बोतल में 38 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब जब्त कर ली है.
इस बात की जांच की जा रही है कि शराब कहां से लायी जा रही थी. महिलाओं को जेल भेज दिया गया है. उधर शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रहे दो युवकों को पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है. ये लोग बोरिंग रोड चौराहे पर पकड़े गये. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गया है. उनकी पहचान अजय कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है. इसके अलावा एसकेपुरी पुलिस ने आनंदपुरी से रविवार को जो तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था, उन सबको भी सोमवार को जेल भेज दिया.