शराबबंदी व सात निश्चय पूरा करने में लगेंगे कार्यकर्ता : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के सात निश्चय को पूरा करने व शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करने में लगेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो राजनीतिक प्रयोग बिहार में किया, उससे बिहार प्रयोग की भूमि बन गयी है. हमारे पास नीति है, विजन है, सोच […]
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के सात निश्चय को पूरा करने व शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करने में लगेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो राजनीतिक प्रयोग बिहार में किया, उससे बिहार प्रयोग की भूमि बन गयी है.
हमारे पास नीति है, विजन है, सोच है और संकल्प है. उन्होंने कहा कि कंपोजिट कल्चर पर प्रहार हो रहा है. देश को बचाया नहीं जा सकता है. पार्टी को अागे ले जाना है और बिहार के बाहर भी विस्तार करना है. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं. उनमें नया बिहार बनाने का संकल्प और इच्छा शक्ति हैं. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज की राजनीति में बकवास व कयास प्रवृत्ति प्रवेश कर गयी है.
पाखंड व घमंड भी आधार तैयार कर रहा है. यह देश व समाज के लिए खतरनाक है. भारत को इंडिया बनाया जा रहा है, जो संभव नहीं है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि संघ मुक्त भारत व शराबमुक्त समाज के लिए सभी के ऊपर जिम्मेदारी है. अमीरी-गरीबी की बढ़ रही खाई को साथ निश्चय से पाटना है.