पटना : जस्टिस मार्कंडेय काटजू द्वारा बिहार को लेकर दिये गये विवादास्पद बयान का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. जदयू के प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने मार्कंडेय काटजू पर शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दी गयी शिकायत के मुताबिक उन्होंने फेसबुक पर मार्कंडेय काटजू का एक पोस्ट देखा जिसमें लिखा हुआ था कि पाकिस्तान यदि कश्मीर चाहता है तो हम उसे देने को तैयार हैं, वशर्ते वह कश्मीर के साथ बिहार को भी लेने को तैयार हो जाये. नीरज कुमार ने शिकायत में यह लिखा है कि उसमें यह चर्चा की गयी है कि आगरा वार्ता के समय देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को इस आशय का प्रस्ताव दिया था जिसे मूर्ख पाकिस्तान ने स्वीकार नहीं किया है.
नीरज कुमार ने शिकायत करते हुए कहा है कि ऐसे समय में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा को पड़ोसी देश पाकिस्तान से गंभीर चुनौती मिल रही है, वैसी स्थिति में यह भाषा कश्मीर एवं बिहार के प्रति घृणा फैलाने वाली राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने वाली है. उन्होंने लिखा है कि मार्कंडेय काटजू पर कानूनी कार्रवाई की जाये. नीरज कुमार ने मार्कंडेय काटजू के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि काटजू को बिहार के बारे में इस तरह की बात लिखने से पहले हजार बार विचार करना चाहिए था. काटजू एक पढ़े लिखे बुद्धिजीवी मूर्ख की तरह बयान दे रहे हैं. काटजू को बिहार के लोगों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. काटजू को लिखित स्तर पर स्वीकार करना चाहिए कि उनसे बहुत बड़ी गलती हुई है. नीरज कुमार के मुताबिक काटजू के इस बयान से नौवजवान और बिहार के आम लोगों को काफी पीड़ा हुई है.