profilePicture

पेट्रोल पंप पर श्रमिकों का शोषण जारी, आक्रोश

मनेर. मगंलवार को मनेर में भारतीय पेट्रोल पंप श्रमिक संघ के बैनर तले श्रमिकों का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप श्रमिकों का शोषण जारी है. श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी तय करने में श्रमिक संगठनों से रायशुमरी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 7:07 AM

मनेर. मगंलवार को मनेर में भारतीय पेट्रोल पंप श्रमिक संघ के बैनर तले श्रमिकों का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप श्रमिकों का शोषण जारी है. श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी तय करने में श्रमिक संगठनों से रायशुमरी नहीं कर रहा है. सरकार श्रमिकों के हित का ख्याल न कर काॅरपोरेट घराने व पूंजीपतियों को खुश करने में जुटी है. वर्तमान में अकुशल श्रमिक को 206, अर्धकुशल को 215 एवं कुशल को 262 तथा अतिकुशल को 319 रुपये प्रतिदिन की न्यूनतम मजदूरी सरकार ने तय कर रखी है. बढ़ती महंगाई के इस दौर में श्रमिक भारी कष्ट में जीवनयापन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमिकों को वर्तमान न्यूनतम मजदूरी दर में तीस प्रतिशत बढ़ोतरी की जाये. सभी पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहे श्रमिकों को इएसआइसी , इपीएफ व बीमा का लाभ प्रदान किया जाये. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष संतोष कुमार, अरुण भारती, अशोक कुमार, अविनाश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, राजू कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

शौचालय निर्माण में धांधली का आरोप

मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड के लखनपार पंचायत स्थित लोदीपुर गांव में बीते दिनों शौचालय निर्माण में कथित रूप से पैसा लेकर अवैध रूप से शौचालय निर्माण के लिए राशि वितरित करने का आरोप गांव के ही शारदा सिंह ने लगाया है . इस संबंध में उन्होंने बीडीओ ,एसडीओ एवं जिलाधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज करायी है .

Next Article

Exit mobile version