जवानों को दिलायी गयी मातृभूमि की रक्षा की शपथ

उड़ी हमला कायरतापूर्ण कार्रवाई : राज्यपाल दानापुर : बिहार रेजिमेंट सेंटर के ड्रील मैदान में मंगलवार को रेजिमेंट के 150 वें बैच के 122 रंगरूटों को कसम परेड में मातृभूमि की रक्षा की शपथ दिलायी गयी. रेजिमेंट के कसम परेड में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने जवानों को संबोधित करते हुए उड़ी हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 7:09 AM
उड़ी हमला कायरतापूर्ण कार्रवाई : राज्यपाल
दानापुर : बिहार रेजिमेंट सेंटर के ड्रील मैदान में मंगलवार को रेजिमेंट के 150 वें बैच के 122 रंगरूटों को कसम परेड में मातृभूमि की रक्षा की शपथ दिलायी गयी. रेजिमेंट के कसम परेड में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने जवानों को संबोधित करते हुए उड़ी हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई करार देते हुए इसकी निंदा की. इस हमले में रेजिमेंट के छह बिहार बटालियन के कई वीर सपूत शहीद हो गये थे. उन्होंने कहा कि रेजिमेंट के वीर सपूतों पर देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि रेजिमेंट के जवानों ने कारगिल युद्ध में अपनी अदम्य शौर्य, साहस व वीरता का परिचय दिया था. इससे पूर्व राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली.
राज्यपाल ने बेस्ट ड्रील में सिपाही प्रकाश चंद्रा नायक , बेस्ट पीटी सिपाही उमाकांत मांझी, बेस्ट फायरिंग सिपाही विकास कोरा व बेस्ट रंगरूट सिपाही नितेश कुमार पांडेय को सम्मानित किया . नवप्रशिक्षित जवानों को रेजिमेंट के दंडपाल ले कर्नल योगेश सिंह ने शपथ दिलायी. इसके बाद राज्यपाल को रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर एन राजकुमार एसएम ने प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया. मौके पर जीओसी मेजर जनरल सुरिंदर सिंह मामक , मेजर जनरल शम्मी सभरवाल, डिप्टी कमांडेट कर्नल यशवंत कपूर, कमांडर कर्नन देवदप्त स्वाई, मेजर शैलेंद्र वर्मा, मेजर पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version