छात्र की गोली मारकर हत्या

बिहटा : मंगलवार की शाम बिहटा-भगवतीपुर मुख्य मार्ग में आनंद राइस मिल के समीप पैदल घूम रहे इंटर के छात्र की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिहटा के बाजितपुर गांव निवासी अखिलेश राम के 18 वर्षीय पुत्र संजीत उर्फ सुजीत कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 7:10 AM
बिहटा : मंगलवार की शाम बिहटा-भगवतीपुर मुख्य मार्ग में आनंद राइस मिल के समीप पैदल घूम रहे इंटर के छात्र की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बिहटा के बाजितपुर गांव निवासी अखिलेश राम के 18 वर्षीय पुत्र संजीत उर्फ सुजीत कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे दानापुर डीएसपी व बिहटा पुलिस को आक्रोशित भीड़ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा . पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए लोगों ने जम कर आक्रोश व्यक्त किया. बिहटा पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का दो कारतूस और मृतक का मोबाइल बरामद किया है. खबर लिखे जाने तक शव को आक्रोशित ग्रामीण उठने नहीं दे रहे थे.
बताया जाता है कि संजीत घर में परिवार के लोगों के साथ बातचीत कर रहा था. इसी क्रम में मोबाइल पर किसी दोस्त का फोन आने के बाद वह बाहर घूमने गया था. घर से कुछ दूरी पर जाने के बाद अचानक गोली चलने की आवाज पर जब ग्रामीण वहां पहुंचे, तो देखा िक संजीत सड़क पर गिरा था और उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मां मंजु देवी, पिता अखिलेश राम, भाई अमित ,रंजीत व दो बहनें रेणु व नीतू का रो-रो कर हाल बेहाल था. इस संबंध में दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version