एफएसएल, हैंडराइटिंग पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा हत्या का राज
पटना : छात्र कुलदीप की मौत के मामले में कदमकुआं पुलिस तकनीकी अनुसंधान में जुटी है. सोमवार की रात एफएसएल टीम द्वारा लिया गया जांच सैंपल, पोस्टमार्टम रिपाेर्ट और कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की एक्सपर्ट से जांच कराने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि कुलदीप की मौत का राज क्या है और […]
पटना : छात्र कुलदीप की मौत के मामले में कदमकुआं पुलिस तकनीकी अनुसंधान में जुटी है. सोमवार की रात एफएसएल टीम द्वारा लिया गया जांच सैंपल, पोस्टमार्टम रिपाेर्ट और कथित सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की एक्सपर्ट से जांच कराने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि कुलदीप की मौत का राज क्या है और कैसे हुई. जिस तरह से छात्र के दोनों हाथ बांधे गये थे, उससे साजिश और हत्या की बात सामने आयी है. हालांकि छात्र के पिता लक्ष्मी सिंह ने किसी पर हत्या का अारोप नहीं लगाया है.
पुलिस का कहना है कि जिस कमरे में छात्र की मौत हुई है, उसमें एक ही दरवाजा है और घटना के समय दरवाजा अंदर से बंद था, दरवाजा तोड़ कर लाश निकाली गयी थी, इसलिए हत्या का मामला नहीं लगता, लेकिन कुलदीप के हाथ बंधे होने के सवाल पर पुलिस माैन हो जाती है. पुलिस का दूसरा तर्क रविवार की रात कुलदीप के मोबाइल फोन से उसके बड़े भाई को मैसेज को लेकर है. फिलवक्त यह पूरा मामला उलझ चुका है.