कार में रेल मंत्रालय का बोर्ड लगा करते थे अपराध, पांच पकड़े गये
पटना : भारतीय रेल मंत्रालय का बोर्ड लगा कर अपराध करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को शाहपुर पुलिस ने शिवाला पर बिजली ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से दो पिस्टल, तीन कारतूस, दो नंबर प्लेट, भारतीय रेल मंत्रालय का बोर्ड, इंडिगो कार व एक चोरी का […]
पटना : भारतीय रेल मंत्रालय का बोर्ड लगा कर अपराध करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को शाहपुर पुलिस ने शिवाला पर बिजली ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से दो पिस्टल, तीन कारतूस, दो नंबर प्लेट, भारतीय रेल मंत्रालय का बोर्ड, इंडिगो कार व एक चोरी का टेंपो बरामद किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों में मोहन कुमार (सगुना मोड़, दानापुर), मो शाहिद उर्फ सइया (नाला पर, राजीव नगर), मो नौशाद (सगुना छोटी हवेली, दानापुर), पवन कुमार (मैनपुरा, दानापुर) व इंदल यादव (पंचवटी कॉलोनी, दीघा) शामिल हैं. ये सभी अपराधी कई मामलों में फरार थे. गिरोह का सरगना मोहन कुमार है. पुलिस की छापेमारी के दौरान वह भागने में सफल रहा. पुलिस को सगुना मोड़ पर पान गुमटी दुकानदार को गोली मारने, दानापुर में लूट, शाहपुर में टेंपो चोरी आदि मामलों में इकी तलाश थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
लूटपाट के लिए जुटे थे अपराधी : सभी अपराधी शिवाला मोड़ पर राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. इसी बीच शाहपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को इसकी भनक लग गयी और सब पकड़े गये.
फरार मुनमुन सिंह की है कार : बरामद इंडिगो कार मुनमुन सिंह की है. मुनमुन हत्या के दो मामलों में नामजद है. वह भागने में सफल रहा. यह आशंका जतायी जा रही है कि मुनमुन सिंह रेलवे में अपनी कार को भाड़े पर चलवाता होगा और इसी दौरान उसने यह बोर्ड लगवाया होगा. उसके पकड़ाने के बाद ही मामला उजागर होगा.