दारोगा से लूटे गये रिवॉल्वर से एएसआइ को मारी गयी गोली!
पटना : दारोगा सुरेश ठाकुर से लूटे गये सरकारी रिवॉल्वर से एएसआइ रामराज चौधरी को अपराधियों ने गोली मारी है. एएसआइ के शरीर से बरामद कारतूस इसी की ओर इशारा कर रहे हैं. इस कारतूस को पुलिस जल्द ही जांच के लिए एफएसएल भेजेगी. इससे पुलिस के समक्ष अब यह स्पष्ट होता जा रहा है […]
पटना : दारोगा सुरेश ठाकुर से लूटे गये सरकारी रिवॉल्वर से एएसआइ रामराज चौधरी को अपराधियों ने गोली मारी है. एएसआइ के शरीर से बरामद कारतूस इसी की ओर इशारा कर रहे हैं. इस कारतूस को पुलिस जल्द ही जांच के लिए एफएसएल भेजेगी. इससे पुलिस के समक्ष अब यह स्पष्ट होता जा रहा है कि एक ही गिराेह घटना को अंजाम दे रहा है और उसका मकसद सरकारी हथियार लूटना है.
एएसआइ रामराज चौधरी के पास दो मोबाइल, पर्स, साेने की चेन व लॉकेट तथा बैग में सामान भरा पड़े थे, लेकिन कुछ भी अपराधी अपने साथ नहीं ले गये. अगर वे चाहते, तो कम-से-कम मोबाइल या चेन-लॉकेट अपने साथ ले जाते. वे केवल हथियार लेकर निकल गये.
दारोगा सुरेश ठाकुर को अपराधियों ने बाढ़ में गोली मार कर हत्या कर दी थी और उनका सरकारी रिवॉल्वर लूट कर ले गये थे. इस केस में भी पुलिस रिवॉल्वर को अब तक बरामद नहीं कर पायी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बरामद कारतूस सरकारी रिवॉल्वर के हैं. हालांकि जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
दनियावां से पीछा किये जाने की आशंका : संभवत: दनियावां से अपराधी एएसआइ के पीछे लगे होंगे. दनियावां पहुंचने तक बारिश नहीं हो रही थी और फिर बारिश शुरू हो गयी. वे पुलिस के ड्रेस में थे और कमर में साफ तौर पर नाइन एमएम पिस्टल दिख रही थी.
बारिश शुरू होने के बाद दनियावां में उन्होंने उजले रंग का रेन कोट पहना और फिर फतुहा आने के बाद फोर लेन पर चढ़ कर बख्तियारपुर की ओर निकले. दनियावां से फतुहा तक अपराधियों को मौका नहीं मिला, क्योंकि दनियावां से फतुहा तक काफी भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन फतुहा से जैसे ही फोरलेन पर चढ़ बख्तियारपुर की ओर निकले, सुनसान होने का अपराधियों ने फायदा उठाया और घटना को अंजाम देकर निकल पड़े.
फतुहा : एएसआइ राजाराम चौधरी की हत्या के मामले में एसआइटी की टीम एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है. नालंदा के रहुई निवासी हरेराम पासवान कुख्यात अपराधी है. उन्हीं की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हरेराम एक पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीनने का आरोपित रहा है और वह अभी फरार है.