अमृता अपार्टमेंट से मिली 373 बोतल ब्रांडेड अंगरेजी शराब

पुलिस ने चार लोगों को िकया गिरफ्तार पटना : रुपसपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात आरा गार्डेन स्थित अमृता अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान एक फ्लैट से भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की. सभी शराब ब्रॉडेड कपंनी की हैं. वहीं अपार्टमेंट से 118 केन बीयर भी मिला है. पुलिस ने अमृता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 7:14 AM
पुलिस ने चार लोगों को िकया गिरफ्तार
पटना : रुपसपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात आरा गार्डेन स्थित अमृता अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान एक फ्लैट से भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की. सभी शराब ब्रॉडेड कपंनी की हैं. वहीं अपार्टमेंट से 118 केन बीयर भी मिला है.
पुलिस ने अमृता अपार्टमेंट की फ्लैट में मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चारों लोगों से पूछताछ की जा रही है. शराब में रॉयल स्टेज की 250 बोतल, ब्लडंर प्राइज की 100 बोतल, हंड्रेड पाइपर की 18 बोतल और ब्लू वर्ड की पांच बोतल शराब बरामद की गयी है.
कुल 373 बोतल शराब मिली है. पुलिस के मुताबिक यहां शराब और बीयर स्टोर किया गया था और यहां से डिमांड के अनुसार बाइक से होम डिलिवरी दी जाती थी. साथ ही मन मुताबिक कीमत लीजाती थी.

Next Article

Exit mobile version