22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारों में राजधानी को मिलेगी निर्बाध बिजली

पटना : दशहरा शुरू होते ही राजधानी में बिजली की मांग बढ़ जाती है. खासकर पांचवीं तिथि के बाद से दीपावली और छठ पूजा तक सामान्य रूप से बिजली की मांग बढ़ी रहती है. इस दौरान राजधानी में करीब 600 मेगावाट बिजली की मांग होती है, जबकि सामान्य दिनों में 500 से 525 मेगावाट बिजली […]

पटना : दशहरा शुरू होते ही राजधानी में बिजली की मांग बढ़ जाती है. खासकर पांचवीं तिथि के बाद से दीपावली और छठ पूजा तक सामान्य रूप से बिजली की मांग बढ़ी रहती है. इस दौरान राजधानी में करीब 600 मेगावाट बिजली की मांग होती है, जबकि सामान्य दिनों में 500 से 525 मेगावाट बिजली की मांग रहती है. बिजली की मांग बढ़ने के बाद ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए पेसू अभी से तैयारी में जुट गया है. फीडर स्तर पर मेंटेनेंस कार्य के साथ-साथ जर्जर विद्युत तार का सर्वे किया जा रहा है.
पेसू क्षेत्र में 10 प्रमंडल हैं. इन प्रमंडलों में अभियंताओं की टीम गठित की गयी है, जो अपने-अपने क्षेत्र के जर्जर विद्युत तारों का सर्वे कर रही है. जर्जर बिजली की तारों को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर का भी सर्वे किया जा रहा है, ताकि लोड बढ़ने
पर भी उपभोक्ताओं को सामान्य रूप से बिजली मिलती रहे. फीडर ब्रेक डाउन न हो इसके लिए फीडरों को दुरुस्त किया जा रहा है. पावर सब स्टेशनों के ट्रांसफॉर्मरों को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
नहीं होगी किल्लत
दशहरा से लेकर छठ पूजा तक बिजली की किल्लत न हो, इसकेपूरी व्यवस्था की जा रही है.
दिलीप कुमार सिंह, जेनरल मैनेजर, पेसू
पटना. पूजा के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इस दौरान यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने पटना से सिकंदराबाद के बीच पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 13 नवंबर के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 02793 सिकंदराबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल सिकंदराबाद से 30 सितंबर, सात अक्तूबर, 14 अक्तूबर, 21 अक्तूबर, 28 अक्तूबर, चार नवंबर और 11 नवंबर को सुबह 8:35 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 02794 पटना–सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल पटना से दो अक्तूबर, नौ अक्तूबर, 16 अक्तूबर, 23 अक्तूबर, 31 अक्तूबर, आठ नवंबर और 13 नवंबर को दिन के 12: 45 बजे खुलेगी और अगले दिन रात्रि के 10:20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस ट्रेन में एक कोच सेकेंड एसी, दो कोच थर्ड एसी, 10 कोच स्लीपर तथा दो जेनरल के कोच रहेंगे. यह ट्रेन पटना जंकशन से खुल कर मुगलसराय, मिर्जापुर, छिवकी, मानिकपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम और काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें