200 निजी अस्पतालों में बीपीएल परिवारों को मुफ्त चिकित्सा

पटना : बिहार में दो सौ से अधिक निजी अस्पतालों में बीपीएल परिवारों का मुफ्त इलाज किया जायेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 38 जिलों के 374 अस्पतालों की सूची बनायी है. इनमें 200 अस्पताल प्राइवेट सेक्टर के हैं. साथ ही कुछ और निजी अस्पतालों को इस दायरे में लाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 7:17 AM
पटना : बिहार में दो सौ से अधिक निजी अस्पतालों में बीपीएल परिवारों का मुफ्त इलाज किया जायेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 38 जिलों के 374 अस्पतालों की सूची बनायी है. इनमें 200 अस्पताल प्राइवेट सेक्टर के हैं. साथ ही कुछ और निजी अस्पतालों को इस दायरे में लाने की प्रक्रिया चल रही है. सभी जिलों में स्मार्ट कार्ड बनाने का काम पूरा कर लिया गया है.
इस योजना में प्रदेश के सभी सदर एवं मेडिकल कॉलेजों में बीपीएल परिवारों के इलाज पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.इलाज का दायरा बढ़ा : स्वास्थ्य विभाग ने इस बार इलाज का दायरा भी बढ़ाया है. स्मार्ट कार्डधारी के नवजात के इलाज पर भी अब कोई पैसा नहीं लिया जायेगा. इसके अलावा खून की जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि जांचें भी पूरी तरह से नि:शुल्क की जायेंगी. मरीज जब तक अस्पताल में भरती रहेंगे, उन्हें खाने-पीने के खर्च भी नहीं देने होंगे. डिस्चार्ज के समय पांच दिनों के लिए सभी तरह की दवाएं अस्पताल से मुफ्त में दी जायेंगी, ताकि गरीब मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
30 रुपये पर 30 हजार का इलाज : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था के मुताबिक मात्र 30 रुपये के पंजीकरण पर 30 हजार रुपये तक के इलाज में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.
बीमा कंपनी को प्रीमियम की राशि का भुगतान भी राज्य सरकार की ओर से किया जाता है. रजिस्ट्रेशन के बाद स्मार्ट कार्ड दिया जाता है. इसके जरिये परिवार के पांच सदस्यों का मुफ्त इलाज किया जाता है. भरती के दौरान मरीजों को बेड से लेकर सभी तरह की दवाएं भी निशुल्क मिलती हैं.

Next Article

Exit mobile version