RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ जावेद की तसवीर वायरल
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ शहाबुद्दीन के करीबी जावेद की तसवीर सोशल मीडिया पर आने से राजनीतिक पारा चरम पर है. मंगलवार को इस तसवीर की चर्चा पूरे दिन होती रही. तसवीर में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव की भी तसवीर होने के कारण इसे पुरानी तसवीर बताया जा […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ शहाबुद्दीन के करीबी जावेद की तसवीर सोशल मीडिया पर आने से राजनीतिक पारा चरम पर है. मंगलवार को इस तसवीर की चर्चा पूरे दिन होती रही. तसवीर में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव की भी तसवीर होने के कारण इसे पुरानी तसवीर बताया जा रहा है. यह राम कृपाल यादव के भाजपा में शामिल होने के पूर्व के चुनाव का तसवीर है. चुनाव प्रचार के दौरान की तसवीर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ जावेद की तसवीर के वायरल होने पर राजदनेता और लालू प्रसाद के करीबी विधायक भोला यादव ने कहा कि राजनीतिक हस्तियों के साथ आमतौर पर लोग फोटो खिंचवाते हैं. खासकर शादी विवाह के मौके पर बड़ी संख्या में लोग तसवीर खिंचावाते हैं. ऐसे फोटो संजाेने के लिए लोगों की भीड़ होती है. ऐसे में यह पहचान करना कि कौन अच्छा है या कौन बुरा है.
ऐसे भी किसी के ललाट पर लिखा नहीं होता है कि वह अपराधी है. इसके पूर्व तेज प्रताप के साथ जावेद के फोटो वायरल होने पर सत्ता और विपक्ष के नेताओं द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौड़ चला. हाल ही में जावेद का फोटो भाजपा के नेताओं के साथ भी वायरल हुए थे. इसके बाद सत्ताधारी दल द्वारा विपक्षी भाजपा के नेताओं को निशाने पर लिया गया. विदित हो कि राजद और और भाजपा के नेताओं के साथ हत्या के आरोपी के फोटो का सिलसिला पिछले दस दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.