प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 100 डॉक्टरों का कटा वेतन
ड्यूटी पर पाये गये थे गैरहाजिर पटना : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में तैनात 100 डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटा गया है. इन्हें स्वास्थ्य विभाग के फोन सेल ने ड्यूटी से गैरहाजिर पाया था. फोन सेल के सदस्यों ने जब पीएचसी के बेसिक फोन पर कॉल किया, तो कुछ डॉक्टर अस्पताल में ड्यूटी […]
ड्यूटी पर पाये गये थे गैरहाजिर
पटना : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में तैनात 100 डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटा गया है. इन्हें स्वास्थ्य विभाग के फोन सेल ने ड्यूटी से गैरहाजिर पाया था. फोन सेल के सदस्यों ने जब पीएचसी के बेसिक फोन पर कॉल किया, तो कुछ डॉक्टर अस्पताल में ड्यूटी के बजाय निजी क्लिनिक में समय दे रहे थे.
उनकी गैरहाजिरी का खुलासा होने के बाद ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित कर वेतन काटा गया है. विभाग के अधिकारियों की मानें, तो डॉक्टर अस्पताल में रहते हैं, तो उन्हें खुद बेसिक फोन पर आकर बातचीत करनी होती है. एक जून से सितंबर तक इस जांच के दौरान करीब 100 डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये.
इनमें सबसे अधिक समस्तीपुर, नालंदा, सारण और अरवल के डॉक्टर हैं. खास बात तो यह है कि इन जिलों के पीएचसी प्रभारियों को भी यह जानकारी नहीं थी कि डॉक्टर ड्यूटी से गायब हैं या ओपीडी में ड्यूटी दे रहे हैं. ये डॉक्टर बिना सूचना के अनुपस्थित थे. अधिकारियों की मानें, तो इनकी जगह जूनियर डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे.
45 ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों चिह्नित किये गये हैं, जहां टेलीफोन खराब हैं. ऐसे पीएचसी के प्रभारियों को स्वास्थ्य विभाग ने शो-कॉज किया है. जवाब िमलने के बाद कार्रवाई पर िनर्णय िलया जायेगा.