Loading election data...

चारा घोटाला : लालू के खिलाफ SC में सुनवाई टली

नयी दिल्ली/पटना : बिहार व झारखंड के चर्चित चारा घोटाला में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सीबीआइ की अपील पर सुनवाई टल गयी है. इस मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. इस मामले में लालू प्रसाद की पैरवी वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी कर रहे है. यह सुनवाई झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 12:20 PM

नयी दिल्ली/पटना : बिहार व झारखंड के चर्चित चारा घोटाला में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सीबीआइ की अपील पर सुनवाई टल गयी है. इस मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी. इस मामले में लालू प्रसाद की पैरवी वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी कर रहे है. यह सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट द्वारा लालू के खिलाफ साजिश के आरोप हटाए जाने के खिलाफ सीबीआइ की अपील पर हो रही है.

मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 मेंराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद को राहत दी थी. कोर्ट ने उनपर लगे घोटाला की साजिश के आरोप को हटा दिया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि एक ही अपराध के लिए किसी को दो बार सजा नहीं दी जा सकती है. चारा घोटालेमामले में लालू प्रसाद यादव के अलावा बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, जदयू सांसद जगदीश शर्मा समेत 45 आरोपी हैं. सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर सीबीआइ की अपील पर हो रही सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.

Next Article

Exit mobile version