बिहार में अब एनसीसी-होमगार्ड के जवान भी आपदा प्रबंधन में करेंगे मदद

पटना : पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन ने आज एनसीसी और होमगार्ड के जवानों को आज आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शुरू किया. एनडीआरएफ के 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 9:54 PM

पटना : पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन ने आज एनसीसी और होमगार्ड के जवानों को आज आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शुरू किया. एनडीआरएफ के 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के दिशा-निर्देश पर किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी पदाधिकारियों को आपदा के विभिन्न पहलुओं यथा आपदा प्रबंधन एक्ट 2005, प्रथम चिकित्सा उपचारक, ध्वस्त ढाँचा खोज व बचाव तकनीक, बाढ़ के दौरान बचाव की तकनीक, सर्प दंश प्रबंधन, भूकंप के दौरान अपनाये जाने वाले बचाव के तकनीक, आपदा के दौरान पशुधन के प्रबंधन आदि पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सिन्हा ने बताया कि इस मास्टर ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सहायक एनसीसी अधिकारी तथा होम गार्ड के पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार के अन्य भागों में अपनी संस्था तथा आम नागरिकों को आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कुशल आपदा प्रबंधन के लिये जरूरी है कि पंचायत स्तर तक सभी नागरिकों को जागरूक किया जाये.

Next Article

Exit mobile version