धरोहरों की सुरक्षा का भी रहेगा दायित्व
सुविधा. नये भवन में शिफ्ट हुआ चौक थाना पटना सिटी : 114 वर्ष पुराने व जर्जर हो चुके चौक थाने का नया भवन बन गया है. जिसमें बुधवार को थाना शिफ्ट हो गया. बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने भवन को पर्यटन थाने के तौर […]
सुविधा. नये भवन में शिफ्ट हुआ चौक थाना
पटना सिटी : 114 वर्ष पुराने व जर्जर हो चुके चौक थाने का नया भवन बन गया है. जिसमें बुधवार को थाना शिफ्ट हो गया. बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने भवन को पर्यटन थाने के तौर पर तैयार किया गया.
थाना के ऊपरी हिस्से में गुरुद्वारा के गुंबद के आकार के चार गुंबद बनाने का कार्य चल रहा है. थाना के जिम्मे तख्त साहिब, बाल लीला गुरुद्वारा, कंगन घाट गुरुद्वारा, छोटी पटनदेवी, काली मंदिर, जैन मंदिर, मसजिद, जालान संग्रहालय व ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व है. देश-विदेश से आनेवाली संगतों को सेवा व सुविधा मिले, इसके लिए विशेष जानकारी केंद्र खोला जायेगा. थाने की स्थापना वर्ष 1902 में हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी भवन में कुछ काम बाकी है, जो पूरा हो रहा है.
हालांकि, भवन का निरीक्षण करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, आइजी नैयर हसनैन खां, डीआइजी शालिन, डीएम एसके अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज समेत अन्य अधिकारियों ने तख्त साहिब में बैठक के उपरांत थाना भवन का निरीक्षण किया.
थाने में जी प्लस की तमाम सुविधाएं : थाने के जी प्लस-टू भवन में थानाध्यक्ष का कक्ष, वायरलेस कमरा, काउंसेलिंग कमरा, प्राथमिक चिकित्सा कमरा, निबंधन व सत्यापन कमरा, पर्यटन संबंधित जानकारी के लिए कक्ष, पर्यटक गैलरी, पुरुष व महिला हाजत स्नान घर की सुविधा होगी.
प्रथम मंजिल पर सुविधाएं : पर्यटक गैलरी, काॅन्फ्रेंस हॉल, बैंक काउंटर, एसएचओ कमरा, अनुसंधान कमरा, पदाधिकारियों का कमरा, महिला काउंटर, व्यवहार प्रशिक्षण केंद्र, निरीक्षण कमरा, खोया-पाया केंद्र, फोन कॉल्स, महिला पुलिस कमरा, किचेन और हाजत.
दूसरी मंजिल पर सुविधाएं : जानकारों की मानें, तो थाने की दूसरी मंजिल पर पांच बैरक, डाइनिंग कमरा, क्लॉक रूम, रसोई घर, शौचालय और बाथरूम है. चौक थाने में आने-जाने के लिए दो गेट बनाये जायेंगे. थाने के आगे वाले भाग में पोर्टिको का निर्माण किया गया है.