रात में ‘खो’ जाती हैं सड़कें
पटना : रात में राजधानी की सड़कें यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं. सूरज ढलते ही सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं. इससे न सिर्फ दुर्घटनाएं, बल्कि पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है.मंगलवार रात में अशोक राजपथ पर अंधेरे में एक ऑटो चालक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसे पीएमसीएच में […]
पटना : रात में राजधानी की सड़कें यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं. सूरज ढलते ही सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं. इससे न सिर्फ दुर्घटनाएं, बल्कि पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है.मंगलवार रात में अशोक राजपथ पर अंधेरे में एक ऑटो चालक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसे पीएमसीएच में भरती कराना पड़ा.
शहर की मुख्य सड़कोंसहित वीआइपी इलाकों में भी रोशनी का प्रबंध नहीं है. स्टैंड रोड,हार्डिंग रोड, सर्कुलर रोड, अणे मार्ग, एयरपोर्ट रोड जैसे इलाके भी अंधेरे में डूबे रहते हैं. अधिकतर इलाकों की 90 फीसदी से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं. राजधानी में लगे होर्डिंग्स की रोशनीही यात्रियों के लिए सहारा है. कहीं एकाध स्ट्रीट लाइट से शहर के चौराहे रोशन हो रहे हैं. अाधी रात को खाली सड़कों पर तेज गति से दौड़ते वाहन अंधेरे में गड्ढों के कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
अशोक राजपथ @ रात 10.45 बजे
कारगिल चौक से पीएमसीएच तक का इलाका सिर्फ दो स्ट्रीट लाइट के भरोसे दिखी. पूरी सड़क पर अंधेरा पसरा था. सड़क पर सोये अावारा जानवर सड़क दुर्घटना की वजह बन रही है.
तारामंडल @ रात 11.00 बजे
अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब दिखे. कोतवाली के सामने वाले होर्डिंग्स की लाइटों से सड़कें रोशन हो रही थीं. सड़कें खाली होने से गाड़ियां 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सेदौड़ रही थीं.
इनकम टैक्स @ रात 11.10 बजे
यहां एक स्ट्रीट लाइट से ही पूरा चौराहा रोशन था. यहां भी होर्डिंग्स लाइट चौराहे के मोड़ को रोशन कर रही थी. उधर, वीरचंद पटेल पथ पूरी तरह अंधेरे में डूबा दिखा. लोगों को काफी परेशानी होती है.
हड़ताली चौक @ रात 11. 30 बजे
यहां पूरा चौराहा फ्लड लाइट के भरोसे थे. चौराहे के दोनों तरफ लगे होर्डिंग्स की लाइटें यात्रियों को रोशनी दे रही थीं. ट्रैफिक लाइट भी बंद दिखे.
स्टैंड रोड @ रात 12 बजे
यह वीआइपी इलाकों में शामिल है. जहां सरकार के बड़े नेता व मंत्रियों के आवास हैं. यहां एक-दो लाइटें ही जल रही थीं. कई खराब भी दिखे. चारों तरफ अंधेरा था.
छठ तक जलने लगेंगी स्ट्रीट लाइट
नगर निगम को हाई ड्रोलिक मशीन उपलब्ध कराया गया है. स्ट्रीट लाइट की मरम्मती का काम जारी है. छठ तक सभी इलाकों की लाइटें जलने लगेंगी. जहां स्ट्रीट लाइट नहीं है वहां बुडको को नई लगानी है. तीन जेइ और एक एइ मरम्मती का काम देख रहे हैं.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त