देर शाम बेली रोड पर रेंगती रहीं गाड़ियां
पटना : बुधवार देर शाम बेली रोड पर गाड़ियों का दबाव अधिक रहा. यहां गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ती नजर आयीं. दबाव इतना था कि ट्रैफिक लाइट को मैनुअली ऑपरेट किया गया. सचिवालय मोड़ से इनकम टैक्स तक यात्री परेशान रहे. इसके आगे कोतवाली तक थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन डाकबंगला आते-आते परेशानी दोगुनी हो गयी. […]
पटना : बुधवार देर शाम बेली रोड पर गाड़ियों का दबाव अधिक रहा. यहां गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ती नजर आयीं. दबाव इतना था कि ट्रैफिक लाइट को मैनुअली ऑपरेट किया गया.
सचिवालय मोड़ से इनकम टैक्स तक यात्री परेशान रहे. इसके आगे कोतवाली तक थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन डाकबंगला आते-आते परेशानी दोगुनी हो गयी. शाम सात बजे सभी रूट पर गाड़ियों की कतार लगी हुई थी. ट्रैफिक कंट्रोल रूम के मुताबिक यहां स्पेशल अलर्ट जारी किया. ट्रैफिक के दबाव बाद भी ट्रैफिक बल मुस्तैद नहीं दिखे.