कई इलाके फिर पानी-पानी
पटना : मंगलवार की रात से लगातार बुधवार की सुबह दस बजे तक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश में राजधानी के अधिकतर इलाके तालाब में तब्दील हो गये. इससे दोपहर तक शहरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि, शाम होते होते तक अधिकतर इलाकों से पानी की निकासी कर ली गयी. लेेकिन, निचले इलाकों में […]
पटना : मंगलवार की रात से लगातार बुधवार की सुबह दस बजे तक झमाझम बारिश हुई. इस बारिश में राजधानी के अधिकतर इलाके तालाब में तब्दील हो गये. इससे दोपहर तक शहरवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि, शाम होते होते तक अधिकतर इलाकों से पानी की निकासी कर ली गयी. लेेकिन, निचले इलाकों में देर शाम तक पानी की निकासी नहीं की गयी थी. इससे दर्जनों इलाकों में रहने वालों की परेशानी कम नहीं हुई.
यहां से नहीं निकला पानी : बारिश खत्म होने के 10 घंटा बाद भी कंकड़बाग के पोस्टल पार्क का इलाका, रामलखन पथ, अशोक नगर का कुछ इलाका, संजय
गांधी नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, चांदपुर बेला का कुछ हिस्सा, पुर्णेंदुपुर, न्यू पुर्णेंदुपुर, मछली गली, जनता रोड, सरिस्ताबाद के कुछ इलाका आदि इलाके से पानी नहीं निकल सका. इसमें सरिस्ताबाद, जनता रोड और रामलखन पथ इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानी है.
इन इलाकों में रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. जंकशन गोलंबर पर जलजमाव की भयावह स्थिति बनी हुई है. सुबह में स्थिति यह थी कि गोलंबर से जीपीओ जाने वाली, फ्रेजर रोड और वीणा सिनेमा रोड के साथ साथ जमाल रोड में जलजमाव की समस्या बन गयी.