23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश शराबबंदी का प्रचार अब किस मुंह से करेंगे : सुशील मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में लगने वाले नये उद्योगों के लिए सभी तरह की रियायतों को समाप्त करने वाले नीतीश कुमार राज्य में उत्पादित विदेशी शराब और बीयर की बोटलिंग व निर्यात को पूर्णतया टैक्स फ्री कर दिया है. अब नीतीश कुमार […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में लगने वाले नये उद्योगों के लिए सभी तरह की रियायतों को समाप्त करने वाले नीतीश कुमार राज्य में उत्पादित विदेशी शराब और बीयर की बोटलिंग व निर्यात को पूर्णतया टैक्स फ्री कर दिया है. अब नीतीश कुमार किस मुंह से झारखंड में जाकर शराबबंदी का प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि पहले केके पाठक जैसे ईमानदार और कर्मठ आईएएस अधिकारी को कुरबान करने वाले मुख्यमंत्री अब उत्पाद विभाग के एसआइ दीपक सिंह को दोबारा निलंबित कर यह साबित कर दिया है कि अपनी पार्टी के एक प्रखंड अध्यक्ष को बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. मोदी ने कहा कि उत्पाद विभाग के अधिकारी को बलि का बकरा बनाने वाले नीतीश कुमार बतायें कि क्या किसी को फंसाने के लिए एक बोतल शराब ही काफी नहीं है.
जब एक बोतल शराब रखने से ही कोई फंस सकता है तोफिर 168 बोतल शराब कोई क्यों रखेगा. हरनौत जदयू प्रखंड अध्यक्ष के मामले के अलावा शराबबंदी से जुड़े और कितने मामलों की डीएम-एसपी ने संयुक्त जांच की है. क्या अपनी पार्टी के एक नेता को बचाने के लिए नीतीश कुमार नियम-कानून के परे किसी भी हद तक जा सकते हैं.
बिहार से झारखंड में 7 लाख 91 हजार लीटर बीयर भेजी गयी है. क्या नीतीश कुमार अब भी झारखंड में जाकर शराबबंदी का प्रचार करेंगे. शराब को अनैतिक कारोबार मानने वाले नीतीश कुमार में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो अविलंब बिहार के शराब कारखानों को बंद करें. अपने किसी ‘प्रिय’ को बचाने के लिए उत्पाद विभाग के अधिकारियों को बलि का बकरा बना कर उनका मनोबल नहीं तोड़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें