अगले 24 घंटे कैसा रहेगा बिहार का मौसम, जानें
पटना : बिहार के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में अधिकांश स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गयी और पश्चिमी इलाके के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश रिकार्ड की गयी. अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के इन चार प्रमुख शहरों पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आकाश के सामान्य तौर […]
पटना : बिहार के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में अधिकांश स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गयी और पश्चिमी इलाके के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश रिकार्ड की गयी. अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के इन चार प्रमुख शहरों पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आकाश के सामान्य तौर पर मेघाच्छादित रहने के साथ पटना, गया और भागलपुर में बारिश, फुहार अथवा धूल भरी आंधी आने तथा पूर्णिया में एक-दो बार बारिश होने अथवा गरज के साथ छींटे पडने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल प्रात: तक बिहार के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश और कोसी एवं महानंदा नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी इलाके में अधिकांश स्थानों, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी इलाके में कई स्थानों पर तथा उत्तर-मध्य इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गयी और पश्चिमी इलाके के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश रिकार्ड की गयी.
बाकी शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान सीवान में 12 सेमी, पचरुखी में 9 सेमी, दाउदनगर में 8 सेमी, हथवा, हुसैनगंज, कुदरा और औरंगाबाद में 6..6 सेमी वर्षा रिकार्ड की गयी. बिहार के तीन प्रमुख शहरों पटना और भागलपुर में कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे तक क्रमश: 14.5 मिमी और 45.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी. आज सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में क्रमश: 23.2 मिमी, 21.0 मिमी, 0.2 मिमी और 1.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी.
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट
बिहार के चार प्रमुख शहरों पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 32.9 डिग्री सेल्सियस, 32.5 डिग्री सेल्सियस, 33.0 डिग्री सेल्सियस और 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिहार में आज सुबह आर्द्रता का सबसे अधिक स्तर गया और भागलपुर में :92 प्रतिशत: रहा जबकि शाम में पटना और गया आर्द्रता का स्तर सबसे अधिक 93 प्रतिशत रहा. केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुनपुन और अधवारा समूह नदी को छोडकर बिहार से गुजरने वाली गंगा नदी सहित अन्य नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. पुनपुन नदी का जलस्तर आज प्रात: 6 बजे श्रीपालपुर में 201 सेमी और अधवारा समूह कमतौल में 80 सेमी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.