14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा, मॉडर्न आर्ट, पटना कलम से सजा आर्ट कॉलेज, 86वां स्थापना दिवस आज

Patna News: आर्ट कॉलेज के कैंपस में कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को दोपहर एक बजे होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास एवं आवास तथा विधि विभाग मंत्री नितिन नवीन होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह करेंगे. विशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्याम शर्मा मौजूद रहेंगे.

Patna News, लाइफ रिपोर्टर@पटना: बिहार और झारखंड का एकमात्र कला एवं शिल्प महाविद्यालय (आर्ट कॉलेज) का 86वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनायेगा. कॉलेज में स्थापना दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. आर्ट के सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी क्रिएटिविटी व कला से कॉलेज की दीवारों से लेकर मुख्य गेट व पूरे कॉलेज कैंपस को विविध रंगों से सजाया है. दीवारें पर कहीं मधुबनी पेंटिंग उकेरी गयी है, तो कहीं मंजूषा, मॉडर्न आर्ट बनाये गये हैं. वहीं खोजी कला (पटना कलम) कॉलेज की सुंदरता में चार-चांद लगा रहे हैं. स्थापना दिवस पर कैंपस में लगायी जाने वाली पेंटिंग प्रदर्शनी को फाइनल टच देने में स्टूडेंट्स व्यस्त रहें. मौके पर विभागवार प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. पेंटिंग, ग्राफिक्स, अप्लाइड, फोटोग्राफी, मूर्तिकला के स्टूडेंट्स अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगायेंगे. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के बनाये गये पेंटिंग मॉडल, फोटोग्राफ्स, मूर्ति, पोस्टर, बैनर आदि प्रदर्शित किये जायेंगे. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

25 जनवरी 1939 को स्थापित हुआ था कॉलेज

कला एवं शिल्प महाविद्यालय की स्थापना स्व राधा मोहन ने 25 जनवरी 1939 को गोविंद मित्रा रोड में की थी. पहले यह कला एवं शिल्प स्कूल के नाम से जाना जाता था. डॉ राजेंद्र प्रसाद इस कॉलेज के प्रबंधन समिति के पहले सदस्य रहे. 1949 को इस कॉलेज को बिहार सरकार ने अपने नियंत्रण में ले लिया. पहले यहां पांच वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलता था. वर्ष 1957 में इस कॉलेज को गोविंद मित्रा रोड से हटाकर विद्यापति मार्ग पर कर दिया गया. 1972 को इसका नाम बदल कर कला एवं शिल्प महाविद्यालय रखा गया. 12 अप्रैल 1977 को सरकार ने इसे पटना यूनिवर्सिटी के अधीन किया. एडमिशन प्रक्रिया में 2012 में एक बड़ा बदलाव हुआ. सेमेस्टर सिस्टम लागू हुआ और एडमिशन के लिए इंटर योग्यता रखी गयी और कोर्स का समय पांच साल से घटा कर चार साल किया गया. पीयू ने इस कॉलेज को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में चयन किया है.

Art College Me Sthapna Divash Ki Taiyari 21
Arts and crafts college (art college)

कॉलेजों में है इनकी कलाकृतियां

कॉलेज में रवींद्र नाथ टैगोर, राधा मोहन, नंदलाल बसु, विशेश्वर भट्टाचार्य, यामनी रॉय, सी नाथ, विनोद बिहारी मुखर्जी के अलावा मुगल शैली व पटना कलम पर किये गये हैं.

छात्र-छात्राओं ने खुद तैयार किया है सर्टिफिकेट व मेमोंटो

अप्लाइड आर्ट फाइनल इयर की राइमा ने सर्टिफिकेट डिजाइन की है. इन्हीं का डिजाइन किया गया सर्टिफिकेट स्टूडेंट्स को दिया जायेगा.
मूर्तिकला कला के अभिषेक कुमार ने मेमोंटो डिजाइन किया है. कॉलेज के संस्थापक राधा मोहन जी और कॉलेज लोगो को साथ में रख कर मेमोंटो डिजाइन किया है.
अप्लाइड आर्ट की हर्षा ने मंडला वर्क का काम किया है. जय माता दी के 101, श्रीकृष्ण के साथ अन्य मंत्र को लिखा है.
छापाकला के जीवित राज ने महिलाओं के संघर्ष को दिखाया है.
अप्लाइड के अनीश ने अपने साथियों के साथ मिल कर स्थापना दिवस का स्टेज डिजाइन किया है. स्टेज का लुक एंसिएंट आर्किटेक्ट का दिया गया है.

Art College Me Sthapna Divash Ki Taiyari 22
कला एवं शिल्प महाविद्यालय (आर्ट कॉलेज)

इसे भी पढ़ें: 21 साल बाद भी महेश-सरिता की याद में रोता है शब्दों गांव, अपराधियों के कारण सपना रह गया था अधूरा

वुड कट के जरिये दर्शया गया है नारी शक्ति

कॉलेज के छापा कला विभाग की ओर से वूड आर्ट के जरिये नारी सशक्तीकरण के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया गया है. रिफ्लेक्स ऑफ वीमन हुड थीम पर आधारित आर्ट वर्क में महिलाओं के साहस, प्रेम और समर्पण की कहानियों को उकेरा गया है. इसके साथ ही प्रदर्शनी में पायनरी आर्ट और डिवाइन आर्ट को भी शामिल किया गया है. विभाग की छात्रा अर्चना और शौर्य ने बताया कि वुड कट के माध्यम से विभिन्न आर्ट पीस प्रदर्शनी में लोगों को देखने के लिए मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Art College Me Sthapna Divash Ki Taiyari 12
कला एवं शिल्प महाविद्यालय (आर्ट कॉलेज)

इल्यूजन आर्ट की दिखेगी बारिकियां

कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से प्रदर्शनी में इल्यूजन आर्ट की बारीकियों से भी लोगों को अवगत कराया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों ने फैब्रिक डिजाइन, वॉल डिजाइन, स्टोन डिजाइन के विभिन्न आयामों को अपने आर्ट के जरिये प्रस्तुत किया है. इस इल्यूजन आर्ट को तैयार करने के लिये विद्यार्थियों ने ब्लैक इंक का इस्तेमाल किया है. ब्लैक एंड व्हाइट इल्यूजन थीम पर आधारित इस आर्ट पीस को कॉलेज के सागर कुमार और रोशन कुमार की टीम ने तैयार की है. इसके अलावा भी प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की ओर आर्टवर्क को प्रदर्शित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:  26 जनवरी तक बिहार के 11 जिलों में कोल्ड-डे और 28 में घने कोहरे का अलर्ट, IMD का येलो अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें