बिहार : 26 जिलों में बने 87 कन्टेंमेंट जोन, 22 लाख से ज्यादा लोगों को रखा गया इस जोन में

बिहार के 29 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने 26 जिलों में 87 कन्टेंमेंट जोन बनाया है.

By Rajat Kumar | April 30, 2020 9:26 AM

पटना : बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब तक कुल 403 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें दो की मौत हो चुकी है. बिहार के 29 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने 26 जिलों में 87 कन्टेंमेंट जोन बनाया है.

बिहार : 26 जिलों में बने 87 कन्टेंमेंट जोन, 22 लाख से ज्यादा लोगों को रखा गया इस जोन में 2

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कन्टमेंट जोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के कुल 26 जिलों में 87 कन्टमेंट जोन बनाये गया है. इस जोन में 1037 वार्ड हैं. वहीं 4 लाख से ज्यादा घरों को भी कन्टमेंट में तब्दील कर दिया गया है. वहीं 22 लाख लोगों को कन्टमेंट में रखा गया है. कन्टमेंट जोन से अब तक 297 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

क्या होता है कन्टेंमेंट जोन

कोरोना संक्रमण वाले इलाके को प्रशासन द्वारा कन्टेंमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाता है. राज्‍य सरकारों ने जिलों में मामले की गंभीरता को देखते हुए इन्‍हें तीन अलग-अलग जोन में बांटने का काम किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह इन्‍हें प्राथमिकता देना और पूरी निगरानी रखना है. जिन जोन में जिलों को बांटा गया है वो ग्रीन, रेड और ओरेंज हैं. ग्रीन जोन का अर्थ संक्रमण मुक्‍त है. रेड जोन का मतलब स्थिति गंभीर है. ओरेंज जोन में वो इलाके या जिले आते हैं जहां से संक्रमण के कुछ मामले निकलकर सामने आते हैं

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में बुधवार को कुल 37 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. पश्चिमी चंपारण जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य के 38 में 29 जिले इसकी चपेट में आ गये हैं. इनमें बक्सर के 14 और पश्चिमी चंपारण के पांच, दरभंगा के चार, पटना व रोहतास के तीन-तीन, बेगूसराय व भोजपुर के दो-दो और वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद व सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 403 हो गयी है. बक्सर 40 मरीजों के साथ नालंदा को पछाड़ कर अब तीसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, पहले नंबर पर मुंगेर और दूसरे नंबर पर पटना है.वहीं मंगलवार को बिहार में कोरोना के 20 नए संक्रमित मरीज मिले थे.

Next Article

Exit mobile version