Advertisement
दुर्गापूजा : अब तक 300 पंडालों ने लिये लाइसेंस
पटना : दुर्गापूजा में बने पंडाल व विसर्जन को लेकर एसडीओ पटना सदर माधव कुमार सिंह ने गांधी मैदान थाने में बैठक की, जिसमें कोतवाली, गांधी मैदान व पीरबहोर थाना के एसएचओ व डीएसपी मौजूद थे. एसडीओ ने बैठक के दौरान डीएम के निर्देश को दोहराते हुए कहा कि मूर्ति का विसर्जन किसी भी हाल […]
पटना : दुर्गापूजा में बने पंडाल व विसर्जन को लेकर एसडीओ पटना सदर माधव कुमार सिंह ने गांधी मैदान थाने में बैठक की, जिसमें कोतवाली, गांधी मैदान व पीरबहोर थाना के एसएचओ व डीएसपी मौजूद थे. एसडीओ ने बैठक के दौरान डीएम के निर्देश को दोहराते हुए कहा कि मूर्ति का विसर्जन किसी भी हाल में 11 अक्तूबर को हो जाये. डीजे 10 बजे के बाद नहीं बजे और डीजे का साउंड धीमा रहे. इसके अलावा पंडाल में साउंडलेस जेनेरेटर लगाया जाये. वहीं पटना सदर से अब तक 300 पंडालों के लिए लाइसेंस लिये गये हैं.
एक अनुमान के मुताबिक फुलवारी को जोड़ कर 500 से अधिक पंडालों के लाइसेंस लेने की उम्मीद है. बैठक में स्पष्ट कहा गया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर सभी थाना प्रभारी अलर्ट रहें. इसके अलावा उच्च न्यायालय के निर्देश पर एसडीओ सदर ने जनक किशाेर रोड में सख्ती करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement