हर मंगलवार को पटना से बांद्रा के लिए खुलेगी हमसफर

पटना : रेलवे बोर्ड ने बिहार को दो हमसफर और दो अंत्योदय ट्रेनें दी हैं. इनमें से एक हमसफर ट्रेन की स्टार्टिंग स्टेशन सियालदह है. यह ट्रेन गया जंकशन होते हुए जम्मूतवी तक जायेगी. दूसरी हमसफर ट्रेन पटना-ब्रांदा (मुंबई) के बीच चलेगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को पटना से खुलेगी. वहीं, एक ट्रेन अंत्योदय जयनगर-उधना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 5:47 AM
पटना : रेलवे बोर्ड ने बिहार को दो हमसफर और दो अंत्योदय ट्रेनें दी हैं. इनमें से एक हमसफर ट्रेन की स्टार्टिंग स्टेशन सियालदह है. यह ट्रेन गया जंकशन होते हुए जम्मूतवी तक जायेगी.
दूसरी हमसफर ट्रेन पटना-ब्रांदा (मुंबई) के बीच चलेगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को पटना से खुलेगी. वहीं, एक ट्रेन अंत्योदय जयनगर-उधना (सूरत) और दूसरी अंत्योदय दरभंगा-जालंधर सिटी तक चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि चारों नयी ट्रेनें साप्ताहिक है, जिसका समय तय कर लिया गया है. परिचालन की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.
22913/22914 बांद्रा-पटना-ब्रांदा हमसफर : बांद्रा से ट्रेन प्रत्येक रविवार को दिन के 12:55 बजे चल कर दूसरे दिन रात्रि 10:15 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से प्रत्येक मंगलवार की रात 21:10 बजे खुल कर दूसरे दिन सुबह 7:35 बजे बांद्रा पहुंचेगी. 22317/22318 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर : सियालदह से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिन के 3:20 बजे खुल कर रात 11:40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 7:20 बजे खुल कर शाम 5:45 बजे सियालदह पहुंचेगी.
15563/15564 जयनगर-उधना अंत्योदय : जयनगर से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 1:20 बजे खुल कर दोपहर 1:35 बजे उधना पहुंचेगी. वहीं, उधना से प्रत्येक रविवार सुबह 8:50 बजे खुल कर रात 10:40 बजे जयनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर-बरौनी-पटना-मुगलसराय के रास्ते किया जायेगा.
15567/15568 दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय : दरभंगा से यह ट्रेन मंगलवार की रात 11:30 बजे खुल कर सुबह 5:55 बजे जालंधर सिटी पहुंचेगी. वहीं, जालंधर सिटी से प्रत्येक गुरुवार को दिन के 11:05 बजे चल कर शाम 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
दिलदारनगर स्टेशन पर उपासना का होगा ठहराव : पटना. यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने दिलदार नगर स्टेशन पर उपासना का ठहराव सुनिश्चित किया है. यह ठहराव दो मिनटों का होगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि चार अक्तूबर से हावड़ा-देहरादून के बीच चलनेवाली उपासना एक्सप्रेस का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव शुरू होगा. फिलहाल यह ठहराव प्रयोग के तौर पर छह माह तक जारी रहेगा. यात्रियों का रिस्पाॅन्स अच्छा रहा और स्थायी ठहराव किया जायेगा.
गौरतलब है कि चार अक्तूबर से गाड़ी संख्याा 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्स रात्रि 11:10 बजे दिलदारनगर पहुंचेगी व 11:12 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्स शाम 3:11 बजे दिलदारनगर स्टेशन पहुंचेगी और 3:13 बजे प्रस्थान करेगी.

Next Article

Exit mobile version