पटना / कटिहार : वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व सांसद युवराज सिंह का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह कटिहार में उनके घर पर निधन हो गया. सिंह की उम्र 103 साल थी. उनके परिवार के सूत्रों ने कहा कि सिंह ने तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर कटिहार में अपने घर पर अंतिम सांस लीं. पूर्व सांसद के परिवार में उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं.
सिंह ने 1977 में बीजू लोक दल और 1989 में जनता दल के टिकट पर दो बार लोकसभा में कटिहार का प्रतिनिधित्व किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सिंह की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जायेगी. नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि सिंह ने जीवनपर्यंत समाजवाद को मजबूती प्रदान की. उन्होंने कहा कि सिंह ने समाजवाद और राजनीति के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री ने मंत्री अवधेश कुमार सिंह को पूर्व सांसद की अंत्येष्टि में शामिल होने का निर्देश दिया.