पटना : जदयू ने शहाबुद्दीन की जमानत रद्द होने के बाद भाजपा द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी पर करारा जवाब दिया है. जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि शहाबुद्दीन और भाजपा एक दूसरे के पूरक हैं. नीरज कुमार ने कहा कि वह एक दूसरे के मददगार हैं. नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा और शहाबुद्दीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबक सीखाने की बात करते हैं. दोनों एक दूसरे से मिलकर एक रणनीति के तहत ऐसा बोल रहे हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि दोनों की भाषा एक है. उन्होंने कहा कि शाहबुद्दीन कानून के राज को चुनौती दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा था कानून का राज है और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर मुहर लगा दी. कौन डॉन है? डॉन होगा तो जेल हो जायेगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शाहबुद्दीन को कानून के राज का इंजेक्शन का एहसास हो गया होगा. क्योंकि जब जेल से रिहा हुए थे तो काफिले निकला था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोटरसाइकिल में हेलमेट पहनकर सरेंडर करने पहुंचे. यही कानून का राज है.