17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या देवी सर्वभुतेषू शक्ति रूपेण संस्थिता

आज से नवरात्र. कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:20 से 12:24 बजे तक पटना : या देवी सर्वभुतेषू शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:. आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो रहा है. आज यह महामंत्र राजधानी के साथ ही जिलों के सभी मंदिरों, पूजा-पंडालों के साथ-साथ […]

आज से नवरात्र. कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:20 से 12:24 बजे तक
पटना : या देवी सर्वभुतेषू शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:. आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो रहा है. आज यह महामंत्र राजधानी के साथ ही जिलों के सभी मंदिरों, पूजा-पंडालों के साथ-साथ घरों में भी गूंजेगा. मां दुर्गा की आराधना के महापर्व के मौके पर अगले दस दिनों तक माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहेगा. इस दौरान मां दुर्गा की नौ रूपों की पूजा की जायेगी और उनसे मनोकामना पूर्ति का वरदान भक्तगण मांगेंगे.
राजधानी के प्राचीन मंदिरों खास कर कालीघाट के काली मंदिर और दुजरा के काली मंदिर में पौराणिक परंपरा के मुताबिक पूजा की जायेगी. दोनों मंदिरों में दस दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी और दुर्गा सप्तशति का पाठ होगा. इधर महावीर मंदिर में दो जगहों पर कलश स्थापना की जायेगी. पहले तल्ले पर दुर्गा मंदिर के पास और ग्राउंड फ्लोर पर भी पंडाल बना कर पूजा होगी. पंडित जटेश झा की ओर से पूजा का आयोजन किया जायेगा. अभी तक तीन यजमानों ने पूजा के लिए अलग से बुकिंग भी की है. मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्र 10 अक्तूबर तक चलेंगे. इस बार नवरात्रि नौ दिनों का न होकर 10 दिनों का हैं.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त ?
हिंदू धर्म में बिना शुभ मुहूर्त के कोई व्रत, त्योहार या उत्सव नहीं मनाया जाता. नवरात्रि में कलश स्थापना सबसे प्रमुख है़ इसके लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि कलश की स्थापना अगर सही समय पर नहीं होती, तो यह अनुकूल फल प्रदान नहीं करता. पंडित अमित माधव महाराज कहते हैं कि शारदीय नवरात्र के लिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:20 बजे से लेकर दोपहर 12:24 तक अभिजित मुहूर्त है. इस दौरान जातकों को अपने घर या मंदिर में कलश की स्थापना कर लेनी चाहिए.
पटना : दो साल पहले रावणवध के दौरान हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए एक बजे से आम लोगों की इंट्री के लिए गेट खोला जायेगा. परिसर में समारोह देखनेवालों, ठेला व खोमचेवालों को बिना जांच के अंदर घुसने की इजाजत नहीं होगी. मॉनीटरिंग के लिए शनिवार से दो अस्थायी थाने बनेंगे. बाहरी छोड़ पर भी कैमरे लगाये जायेंगे. सुरक्षा की दृष्टिकोण से परिसर के बाहर अतिक्रमण को हटाने का भी निर्देश दिया गया है. इंट्री के बाद से समारोह के अंत तक सभी गेटों को खुला रखा जायेगा और लाइटिंग की व्यापक व्यवस्था होगी.
ये बातें शुक्रवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि रावणवध के दौरान गांधी मैदान के बीच में दो लाइट टावर लगाये जायेंगे. मजिस्ट्रेट की ब्रीफिंग एसडीओ व एडीएम के माध्यम से होगी. पिछली बार आचार संहिता के कारण गांधी मैदान में भीड़ कम रही थी. लेकिन, इस बार तीन हजार वीआइपी के आने की संभावना है. इसलिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा. संयुक्त ब्रीफिंग में डीएसपी और थाना प्रभारी, यातायात एसपी, सिटी एसपी व रावणवध आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.
यातायात व्यवस्था, एक बजे के बाद बदलेगा रूट
भट्टाचार्या रोड, बुद्ध मार्ग, बाकरगंज, अशोक राजपथ, दानापुर की ओर से गांधी मैदान की ओर कोई गाड़ी नहीं आयेगी. वहीं, न्यू डाकबंगला से होटल माैर्य तक पैदल व वीआइपी की गाड़ी आयेगी और जेपी गोलंबर से डीएम आवास तक हर गाड़ी के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र होगा.
पार्किंग के लिए एएन सिन्हा व एसकेएम के पास व्यवस्था होगी. लेकिन, यह भी वीआइपी लोगों की कुछ गाड़ियां होगी. वहीं, एसबीआइ में सभी ऑफिसर्स की गाड़ियां लगेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें