पूर्व सांसद युवराज के निधन पर सीएम दुखी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व सांसद युवराज जी के निधन पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपने दीर्घायु जीवन में युवराज ने बिहार में समाजवाद व राजनीति के विभिन्न आयामों को मजबूत आधार प्रदान किया था. उनकी मृत्यु 103 वर्ष की आयु में हुई है. […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व सांसद युवराज जी के निधन पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपने दीर्घायु जीवन में युवराज ने बिहार में समाजवाद व राजनीति के विभिन्न आयामों को मजबूत आधार प्रदान किया था. उनकी मृत्यु 103 वर्ष की आयु में हुई है.
दिवंगत पूर्व सांसद युवराज जी कटिहार के रहने वाले थे और वे कटिहार से ही सांसद रह चुके हैं. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. सीएम ने कटिहार के प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह को उसमें शामिल होने का भी निर्देश दिया.