शराबबंदी के लिए प्लान बी है तैयार : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि शराबबंदी के लिए प्लान बी भी तैयार है और दो अक्तूबर से राज्य में शराबबंदी लागू होगी. भाजपा को भ्रम रहती है उनके बयान को सब तरजीह देते हैं, जबकि कोर्ट ने एक कानूनी प्रक्रिया के तहत अपना फैसला सुनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 5:54 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि शराबबंदी के लिए प्लान बी भी तैयार है और दो अक्तूबर से राज्य में शराबबंदी लागू होगी. भाजपा को भ्रम रहती है उनके बयान को सब तरजीह देते हैं, जबकि कोर्ट ने एक कानूनी प्रक्रिया के तहत अपना फैसला सुनाया है.
भाजपा नेता सुशील मोदी इस बात से न इतराए कि उनके पहल से ये सब कुछ हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को एक ऑफर है कि वे अगर एलएलबी कर चुके हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से वकील बना दिया जायेगा.
क्योंकि, अब सुशील मोदी वकील से ज्यादा जानने लगे हैं और जज की तरह फैसला भी सुनाने लगे हैं. सैयद शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द माननीय उच्चतम न्यायालय ने किया है और बिहार सरकार के सरकारी वकील ने अपना पक्ष बखूबी रखा है. उन्होंने कहा कि राजबल्लभ जेल से रिहा हुए, वो किन परिस्थितियों में रिहा हुए, न्यायालय ने उन्हें किस आधार पर जमानत दी, उस सभी का जवाब राजबल्लभ देंगे, न कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
न्यायालय की एक प्रक्रिया होती है, जिसके तहत न्यायालय फैसला करता है कि किसे जेल हो और किसे बेल होगी. इस पूरी प्रक्रिया में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है. अगर सुशील मोदी कोई सवाल कर रहे हैं, तो सीधे सबके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार न बनाएं. नीतीश कुमार सुशील मोदी के तथ्यहीन और बिना सिर पैर के सवालों के जवाब देने के लिए नहीं बैठे हैं. सुशील मोदी अपने सवालों में थोडी गंभीरता लाएं.
हाइकोर्ट के फैसले पर राजनीति न करे भाजपा : नवल शर्मा : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि शराबबंदी कानून पर हाइकोर्ट का फैसला सर आंखों पर है, लेकिन भाजपा कोर्ट के फैसले की आेट में राजनीति करने और लोगों को गुमराह करने से बाज आये. बिहार को शराबमुक्त प्रदेश बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है.

Next Article

Exit mobile version