Advertisement
स्वास्थ्य विभाग ने भी निश्चय योजना में दिखायी तेजी
सूबे में 23 जीएनएम स्कूलों का होगा निर्माण खुलेंगे 16 बीएससी नर्सिंग कॉलेज पटना : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने काम को जमीन पर उतारना आरंभ कर दिया है. राज्य में 23 जीएनएम स्कूलों का निर्माण होना है. साथ ही 54 अनुमंडलीय अस्पतालों, 35 पारा मेडिकल संस्थान और 16 बीएससी नर्सिंग कॉलेजों […]
सूबे में 23 जीएनएम स्कूलों का होगा निर्माण
खुलेंगे 16 बीएससी नर्सिंग कॉलेज
पटना : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने काम को जमीन पर उतारना आरंभ कर दिया है. राज्य में 23 जीएनएम स्कूलों का निर्माण होना है. साथ ही 54 अनुमंडलीय अस्पतालों, 35 पारा मेडिकल संस्थान और 16 बीएससी नर्सिंग कॉलेजों का निर्माण कराया जाना हैं. पांच नये मेडिकल कॉलेजों का निर्माण भी मुख्यमंत्री निश्चय योजना से किया जाना है. इन सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है.
35 जिलों में पारा मेडिकल संस्थान : राज्य के 35 जिलों में पारा मेडिकल संस्थानों का निर्माण किया जायेगा. एक पारा मेडिकल संस्थान के निर्माण पर एक करोड़ 98 लाख खर्च होंगे. इसमें पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर को छोड़कर शेष जिलों में पारा मेडिकल संस्थानों का निर्माण कराया जायेगा. इसी तरह सभी 16 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीएससी नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा. एक बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण पर 26 करोड़ 49 लाख 76 हजार खर्च होंगे.
पीएमसीएच, डीएमसीएच, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, जेएलएनएमसीएच भागलपुर, एएनएमसीएच गया, एनएमसीएच, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बेतिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधेपुरा, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, छपरा, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल समस्तीपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल महुआ (वैशाली), राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधुबनी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल सीतामढ़ी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेगूसराय और राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भोजपुर शामिल है. मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत पांच जिलों में मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन उपलब्ध हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement