पटना में मां के अनोखे भक्त, सीने पर 100 किलो के 21 कलश और 216 घंटे की तपस्या

पटना : शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही माता के भक्तों की आस्था उमड़ पड़ी है. राजधानी पटना पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूब गया है. चारों ओर माता के जयकारे के साथ मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के एक अनोखे भक्त भी चर्चा का विषय बने हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 4:46 PM

पटना : शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही माता के भक्तों की आस्था उमड़ पड़ी है. राजधानी पटना पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूब गया है. चारों ओर माता के जयकारे के साथ मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के एक अनोखे भक्त भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. यह भक्त हैं 68 वर्षीय भक्त श्री श्री नागेश्वर बाबा. इनके बारे में कहा जाता है कि नागेश्वर बाबा माता के परम भक्त हैं. इन्होंने लगातार बीस सालों तक मां की लगातार साधना की है. अपने सीने पर 100 किलो वजन के 21 कलश नौ दिनों तक छाती पर रखकर मां की अराधन में लीन रहते हैं. कहा जाता है कि इस दौरान हजारों श्रद्धालु नागेश्वर बाबा के दर्शन के लिये दूर-दराज से आते हैं.

नवरात्र के पहले दिन बाबा नागेश्वर पूरी तरह स्नान ध्यान करके अपने सीने पर 21 कलश स्थापित कर चुके हैं. गत बीस सालों से माता की भक्ति में लीन रहने वाले बाबा नागेश्वर बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. मंदिर प्रबंधन की माने तो वह हर साल अपने सीने पर कलश की संख्या बढ़ाते जाते हैं. कई सालों से लगातार अन्न-जल त्यागकर उपवास रखते हुए वह कलश में गंगाजल के साथ माता के सामने सीने पर कलश लिये अराधना में लीन रहते हैं. नागेश्वर बाबा के मुताबिक उनके ऊपर मां की कृपा बनी हुई है. उन्हें कठिन साधना से मां की अराधना से एक अद्भूत शक्ति मिलती है. नागेश्वर बाबा मां की भक्ति में लीन रहते हुए पूरे राष्ट्र, समाज और विश्व में शांति भाईचारा और सद्भाव की कामना करते हैं.

Next Article

Exit mobile version