बुजुर्ग महिलाओं पर ठगों की नजर
पटना: शहर में इन दिनों में बुजुर्ग महिलाएं अपराधियों के निशाने पर हैं. ठग अपने आपको पुलिस बता कर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. इनकी बातों में आकर महिलाएं जेवर उतार कर उनका काम और आसान कर देती हैं. इस दौरान ठग उन्हें या तो नकली आभूषण थमा दे रहे है या फिर बालू. […]
पटना: शहर में इन दिनों में बुजुर्ग महिलाएं अपराधियों के निशाने पर हैं. ठग अपने आपको पुलिस बता कर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. इनकी बातों में आकर महिलाएं जेवर उतार कर उनका काम और आसान कर देती हैं.
इस दौरान ठग उन्हें या तो नकली आभूषण थमा दे रहे है या फिर बालू. ऐसी ही दो घटनाएं बुधवार की सुबह बांस घाट काली मंदिर एवं दुजरा देवी स्थान के पास घटित हुई.
एक घटना में पूर्व मंत्री भीष्म प्रसाद यादव की पत्नी शिकार बनी, तो दूसरे मामले में एक घरेलू महिला. खास बात यह है कि दोनों ही महिलाएं बुजुर्ग है.