पुनपुन का जल स्तर फिर बढ़ा

मसौढ़ी: शनिवार को पुनपुन नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि दर्ज की गयी और यह खतरे के निर्धारित निशान 50 मीटर से बढ़ कर 54 मीटर तक पहुंच गयी है. इस कारण प्रखंड के निचले इलाकों में एक बार फिर से नदी का पानी प्रवेश कर गया है. नदी के बढ़े जल स्तर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 9:41 AM
मसौढ़ी: शनिवार को पुनपुन नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि दर्ज की गयी और यह खतरे के निर्धारित निशान 50 मीटर से बढ़ कर 54 मीटर तक पहुंच गयी है. इस कारण प्रखंड के निचले इलाकों में एक बार फिर से नदी का पानी प्रवेश कर गया है. नदी के बढ़े जल स्तर ने लोगों को फिर से परेशानी में डाल दिया है .
प्रखंड के जाहिदपुर, अलावलपुर, लखनपार, फहिमचक व सिकंदरपुर समेत दर्जनों गांवों में पुनपुन का पानी एक बार फिर प्रवेश कर गया है. नदी के जल स्तर में अचानक हुई इस वृद्धि से लोग फिर सहम गये हैं. कुछ ही दिनों पूर्व ही बाढ़ आयी थी. लोगों को लगा था कि इस समस्या से छुटकारा पा लिया , लेकिन उनकी खुशी ज्यादा दिन नहीं रह पायी और शनिवार की सुबह अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. लोगों का कहना है कि पिछली बार से करीब एक मीटर नीचे नदी का पानी बह रहा है.

पुनपुन सीओ अंजनी कुमार सिंह से जब बात करने की कोशिश की गयी, पर संपर्क नहीं हो सका़ इधर, प्रसासन पूर्व में आयी बाढ़ के बाद पीड़ित परिवारों को अभी पूरी तरह से मुआवजा दे भी नहीं पाया था कि एक बार फिर आयी बाढ़ ने उसे सकते में डाल दिया है .

इधर, तीसरी बार पुनपुन के जल स्तर में हुई वृद्धि से आपदा विभाग के भी पसीने छूट रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version