10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लेगी अनंत सिंह की आवाज का नमूना

पटना : शनिवार को पुलिस को मोकामा विधायक अनंत सिंह की आवाज के नमूना लेने की अनुमति मिल गयी है. पुलिस ने जेल में बंद ठेकेदार राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह को फोन पर धमकी दिये जाने के मामले में न्यायालय में अनंत सिंह के आवाज के नमूना के लिए अाग्रह किया था. इस […]

पटना : शनिवार को पुलिस को मोकामा विधायक अनंत सिंह की आवाज के नमूना लेने की अनुमति मिल गयी है. पुलिस ने जेल में बंद ठेकेदार राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह को फोन पर धमकी दिये जाने के मामले में न्यायालय में अनंत सिंह के आवाज के नमूना के लिए अाग्रह किया था. इस पर न्यायालय ने अनुमति दे दी है.

पुलिस अब बेऊर जेल में अनंत सिंह के आवाज का नमूना हासिल करेगी और फिर उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा, ताकि इस बात की सच्चाई सामने आ सके कि राजू सिंह को जो फोन पर धमकी मिली थी, वह अनंत सिंह ने दी थी या फिर किसी और ने. इधर अनंत सिंह बीमार बताये जा रहे है. उनके कंधे व पीठ में दर्द है.

इस बाबत बेऊर जेल के चिकित्सकों ने जांच की और उन्हें पीएमसीएच में जांच कराने की अनुशंसा की है. बेऊर जेल के अधीक्षक ने भी न्यायालय से अनंत सिंह को जेल से पीएमसीएच इलाज कराने के लिए अनुमति मांगी है. इधर राजू सिंह को धमकी देने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में अनंत सिंह के जमानत के लिए दी गयी याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें