शराबबंदी के नाम गांधी बनने चले हैं नीतीश कुमार : पासवान

पटना : बिहार में शराबबंदी के नये कानून को लेकर केंद्रीय मंत्री एवं लोजपाप्रमुख रामविलासपासवान ने मुख्यमंत्री नीतीशकुमारपरअाज जमकरनिशाना साधा है. रामविलास पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर नीतीश कुमार गांधी जी बनने चले हैं. लोजपा प्रमुख ने आगे कहा कि कानून में संशोधन कर मुख्यमंत्री यह प्रावधान भी कर दें कि जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 3:06 PM

पटना : बिहार में शराबबंदी के नये कानून को लेकर केंद्रीय मंत्री एवं लोजपाप्रमुख रामविलासपासवान ने मुख्यमंत्री नीतीशकुमारपरअाज जमकरनिशाना साधा है. रामविलास पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर नीतीश कुमार गांधी जी बनने चले हैं. लोजपा प्रमुख ने आगे कहा कि कानून में संशोधन कर मुख्यमंत्री यह प्रावधान भी कर दें कि जिस राज्य में शराब की बिक्री होगी उस राज्य का मुखिया भी जेल जाएगा.

मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट में शराबबंदी कानून रद्द होने के बाद 2 अक्टूबर को बिहार सरकार ने फिर से शराबबंदी कानून को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. नये कानून को लेकर अधिसूचना जारी होने से पहले ही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पासवान ने कहा कि एनडीए भी शराबबंदी के पक्ष में है लेकिन शराबबंदी के नाम पर गरीब और सेना के जवान को जेल में क्यों बंद कर रहे हैं.

पासवानने कहा कि बिहार में शराबबंदी नहीं हो रहा है बल्कि शराबबंदी के नाम पर बिहार मेंआम जनता की नाकेबंदी हो रही है. जो व्यक्ति दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है लेकिन जो दोषी नहीं है उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों. किसी गांव में शराब कोई एक व्यक्ति बनाता है तो फिर पूरे गांव पर कार्रवाई क्यों.

Next Article

Exit mobile version