मुख्यमंत्री नीतीश समेत मंत्री व अन्य ने महात्मा गांधी को किया नमन

पटना : गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के मंत्री-समाजसेवियों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. राज्य भर में गांधी जयंती पर समारोह का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा कर उनके आदर्शों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 3:27 PM

पटना : गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के मंत्री-समाजसेवियों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. राज्य भर में गांधी जयंती पर समारोह का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया.

राजभवन में याद किये गये गांधी व शास्त्री
पटना : राजभवन में जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया. राज्यपाल के प्रधान सचिव इएलएसएन बाला प्रसाद ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

जयंती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री

पटना : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री की जयंती समारोह राज्य में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन शास्त्रीनगर पार्क में आयोजित किया गया, जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधायक श्याम रजक ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर सांप्रदायिक, प्रांतीय और भाषायी संघर्ष जो राष्ट्रीय एकता को कमजोर करते है, से दूर रहते हुए राष्ट्रीय एकता को मजबूूत बनाने का संकल्प लिया गया.

Next Article

Exit mobile version