अग्रसेन महाराज की जयंती पर निकली रैली
पटना सिटी : अग्रवाल समाज के संस्थापक महराजाधिराज अग्रसेन महाराज की जयंती पर रविवार को सद्भावना चेतना रैली बजाज प्लाजा मार्केट मच्छहरट्टा से निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया व अग्रसेन महाराज के संदेशों पर चलने का संकल्प लिया. मारवाड़ी युवा मंच की पटना सिटी इकाई द्वारा आयोजित रैली का शुभारंभ […]
पटना सिटी : अग्रवाल समाज के संस्थापक महराजाधिराज अग्रसेन महाराज की जयंती पर रविवार को सद्भावना चेतना रैली बजाज प्लाजा मार्केट मच्छहरट्टा से निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया व अग्रसेन महाराज के संदेशों पर चलने का संकल्प लिया.
मारवाड़ी युवा मंच की पटना सिटी इकाई द्वारा आयोजित रैली का शुभारंभ लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व विधायक नंदकिशोर यादव ने मशाल जला कर और कबूतर व गुब्बारा उड़ा कर किया. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी, डॉ शशि मोहन, हनुमान प्रसाद डिडवानियां, डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, ईश्वर प्रसाद गोयनका आदि उपस्थित थे. फूलों से सजे रथ पर विराजमान महाराज अग्रसेन की प्रतिमा की पूजा -अर्चना हुई. इसके बाद निकली रैली अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए आर्य समाज मंदिर झाऊगंज गयी, जहां से लौट कर नयी सड़क स्थित अग्रसेन भवन जाकर समाप्त हुई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की. संचालन राजकुमार गोयनका ने किया. रैली में शामिल लोगों को राजस्थानी पगड़ी व दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया गया. रैली में संयोजक सतीश अग्रवाल, गोविंद कनोडिया, पार्षद शिव मेहता, धर्मचंद्र सरावगी, विजय मित्तल, मुकेश हिसारिया, राजेश देवड़ा, अमित कानोडिया, ललित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.