संघ समय के साथ बदलाव का वाहक : सिद्धिनाथ सिंह

नये गणवेश में आरएसएस का पथ संचलन पटना : संघ समाज का संगठन है. समाज में अपनी अलग पहचान संघ ने कभी बनाने का प्रयास नहीं किया. समाज और युग के अनुकूल बदलाव संघ सदैव करता रहा है. यही कारण है कि मार्च में हाफ पैंट के स्थान पर फुलपैंट को गणवेश में शामिल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 6:14 AM
नये गणवेश में आरएसएस का पथ संचलन
पटना : संघ समाज का संगठन है. समाज में अपनी अलग पहचान संघ ने कभी बनाने का प्रयास नहीं किया. समाज और युग के अनुकूल बदलाव संघ सदैव करता रहा है. यही कारण है कि मार्च में हाफ पैंट के स्थान पर फुलपैंट को गणवेश में शामिल करने के सर्वसम्मति वाले निर्णय को भी शाखा स्तर पर लागू करने के लिए विजयादशमी तक की प्रतीक्षा की गयी. उक्त बातें बिहार-झारखंड के क्षेत्र संघचालक सिद्धिनाथ सिंह ने कहीं. वे रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पटना विभाग की ओर से राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान में आयोजित विजयादशमी उत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि संघ कभी किसी के दबाव में या तानाशाही रवैया वाला कानून या नियम नहीं बनाता है.इसलिए, संघ के गणवेश में बदलाव की प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर उतरने में एक दशक का समय लगा. संगठित समाज ही सबल राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है. सबल राष्ट्र ही वैश्विक मंच पर नेतृत्व
करने की क्षमता रखता है. क्षेत्र संघचालक ने कहा कि दो अक्तूबर से बिहार के सभी जिलों में गणवेश में बदलाव किया गया है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त संयुक्त सचिव जयमंगल पासवान ने कहा कि समाज में संघ के विषय में भ्रम की स्थिति बनाने का दुश्चक्र चलता आ रहा है. आज संघ की तरफ समाज आशा भरी निगाहों से देख रही है. बिहार और देश को जात-पात की दलदल से केवल संघ ही निकाल सकता है.
मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त मुख्य अभियंता कमल नारायण लाल ने कहा कि संघ निःशुल्क चरित्र निर्माण की फैक्ट्री है. समाज जितना संघ को अपना बनाएगा समाज की समस्या उतनी जल्दी ठीक होती चली जायेगी. इससे पूर्व पथ संचलन किया गया. पथ संचलन शाखा मैदान से शुरू होकर मछुआ टोली, दरियापुर, ठाकुरबाड़ी रोड, नाला रोड होते हुए वापस शाखा मैदान में आकर समाप्त हो गया.
पथ संचलन में 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रांत व्यवस्था प्रमुख विनायक पद्माकर, अजीत कुमार सिन्हा, पटना विभाग कार्यवाह रमेशचंद्र, महानगर कार्यवाह रामसेवक राय सहित संघ के सभी अधिकारी भाजपा के नागेन्द्रजी, शिवनारायण, विधायक अरुण कुमार सिन्हा व अर्जित शाश्वत उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version