अब शवों को घर तक पहुंचायेगा पीएमसीएच
पटना : अब पीएमसीएच में शव के लिए उनके परिजनों को वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन खुद सुविधा के तौर पर वाहन सेवा प्रदान करेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन नया वाहन खरीदने जा रहा है. दरअसल अभी हाल ही में कटिहार आदि जगहों पर शव को परिजन अपने कंधे या फिर खुद […]
पटना : अब पीएमसीएच में शव के लिए उनके परिजनों को वाहन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन खुद सुविधा के तौर पर वाहन सेवा प्रदान करेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन नया वाहन खरीदने जा रहा है. दरअसल अभी हाल ही में कटिहार आदि जगहों पर शव को परिजन अपने कंधे या फिर खुद की व्यवस्था से ले जा रहे थे. इस घटना से सबक लेते हुए अस्पताल प्रशासन शव वाहन की सुविधा शुरू करने जा रहा है.
पहले इसे गरीब परिजनों के लिए शुरू किया जा रहा है. इसके बाद जैसे ही वाहन की बढ़ोतरी होगी, तो बाकी के लिए भी शुरू किया जायेगा. इस संबंध में पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदान किये जा रहे शव वाहन को फोन कर बुलाया जाता है, लेकिन पीएमसीएच के पास अब अपना शव वाहन होगा. इसके लिए चार्ज लिया जायेगा या नहीं, इस मसले पर बैठक में निर्णय लिया जायेगा. शव वाहन घर तक सेवा देगा. 10 अक्तूबर से पहले शव वाहन अस्पताल में आ जायेगा.