एमयू के पूर्व वीसी अरुण कुमार के हथियार का लाइसेंस हुआ रद्द
पटना : मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरुण कुमार के हथियार का लाइसेंस जिलाधिकारी ने रद्द कर दिया है. उनके बेटे विवेक की खोज में गयी एसआइटी को अरुण कुमार के पाटलिपुत्र नेहरू नगर स्थित आवास से एक डीबीबीएल गन मिली थी. लेकिन, इसका लाइसेंस फेल हो गया था. इसके बाद भी उन्होंने उक्त गन […]
पटना : मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरुण कुमार के हथियार का लाइसेंस जिलाधिकारी ने रद्द कर दिया है. उनके बेटे विवेक की खोज में गयी एसआइटी को अरुण कुमार के पाटलिपुत्र नेहरू नगर स्थित आवास से एक डीबीबीएल गन मिली थी. लेकिन, इसका लाइसेंस फेल हो गया था.
इसके बाद भी उन्होंने उक्त गन को न तो पटना समाहरणालय में जमा किया और न ही थाने में. हालांकि अरुण कुमार ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने हथियार के रिन्यूअल के लिए जिला प्रशासन में आवेदन जमा किया था.
हथियार बरामद होने के बाद पाटलिपुत्र पुलिस ने लाइसेंस रद्द करने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा था और एसएसपी ने अनुशंसा करते हुए जिलाधिकारी को भेज दिया था. इसके बाद जिलाधिकारी ने लाइसेंस को रद्द कर दिया. मालूम हो कि बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के अरुण कुमार समधी हैं. वहीं अरुण कुमार का बेटा विवेक अभी भी फरार है. पुलिस खोजबीन में लगी हुई है.