राजधानी में सीनियर टीटीइ ही करेंगे निरीक्षण
पटना. राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली प्रीमियम व प्रमुख ट्रेनों में सीनियर टीटीइ को ही निरीक्षण करना है. लेकिन, राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्स में जूनियर टीटीइ निरीक्षण कर रहे हैं. इसका खुलासा सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता की जांच के दौरान हुआ. मुख्य टीटीइ ने जो रोस्टर तैयार किया है, उसमें सीनियर टीटीइ को स्टेशन […]
पटना. राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली प्रीमियम व प्रमुख ट्रेनों में सीनियर टीटीइ को ही निरीक्षण करना है. लेकिन, राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्स में जूनियर टीटीइ निरीक्षण कर रहे हैं. इसका खुलासा सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता की जांच के दौरान हुआ. मुख्य टीटीइ ने जो रोस्टर तैयार किया है, उसमें सीनियर टीटीइ को स्टेशन पर तैनात किया गया है और जूनियर टीटीइ को राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्स में निरीक्षण की जिम्मेवारी दी गयी है.
सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता ने मामले की जांच का निर्देश देते हुए कहा है कि प्रीमियम व मुख्य ट्रेनों के लिए नया रोस्टर तैयार करें. रोस्टर में राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्स जैसी मुख्य ट्रेनों में रोजाना 35 सीनियर टीटीइ को निरीक्षण करने की जिम्मेवारी दी जाये.